हर पति अपनी पत्नी से छिपकर करता है ये काम, जानें इस गहरे राज के बारे में
By: Ankur Mundra Fri, 25 Jan 2019 3:04:24
जब आप किसी रिश्ते में होते है तो उसे लेकर आदमी और औरत दोनों की ही कुछ जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। जाहिर है ऐसे में आपका पार्टनर भी आपसे ये उम्मीद रखता है कि आप कुछ भी ऐसा न करें जो आप उनके साथ आने से पहले किया करते थे। यूं तो हर शख्स अपने लिए कुछ अलग वक्त चाहता है, जिसमें वह अपने मनमुताबिक अपनी जिंदगी जी सके। लेकिन शादी के बाद ऐसे मौके कम ही मिल पाते हैं। घर-परिवार की जिम्मेदारी और अपने जीवनसाथी को वक्त देने में कई बार पुरुष वे काम नहीं कर पाते जो वे करना चाहते हैं। ऐसे में पत्नी के मायके जाने के बाद पति को वक्त मिल जाता है, जिसमें वे अपने मनमर्जी के काम करते हैं। उस समय ज्यादातर पुरुष वो सभी काम कर लेना चाहते है जो वे पहले सिंगल होने पर बेझिझक किया करते थे। आइये जानते हैं ऐसे कौनसे काम हैं।
* दोस्तों का साथ
शादी के बाद पुरुषों को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता। पत्नी और परिवार को वक्त देने में उनका दोस्तों से मिलना और दोस्तों के साथ वक्त बिताना कम हो जाता है। ऐसे में पत्नी के घर से जाते ही उन्हें अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताने का वक्त और बहाना दोनों मिल जाता है। फिर क्या पति दोस्तों के साथ बैठकर गॉसिप करते हैं या उनके साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाते हैं।
* कॉलेज के दिनों को याद
कॉलेज के दिनों को याद करते हुए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स के बारे में बातें करते हुए भी वे अपना खासा समय बिताते हैं।
* मैच
अगर पत्नी मायके या कहीं बाहर गई हो और मजेदार क्रिकेट या फुटबॉल मैच आना हो तो पति सबसे पहले अपने दोस्तों को घर बुलाते हैं। पुरुषों को दोस्तों के साथ बैठकर लाइव मैच देखना बेदह पसंद होता है, लेकिन आमतौर पर पत्नी के घर में रहते पति की ये ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे में पत्नी के घर में ना होने पर पति दोस्तों को घर पर बुलाकर मैच जरूर देखते हैं।
* वीडियो गेम
आमतौर पर सभी लड़कों को वीडियो गेम खेलना बहुत पसंद होता है, लेकिन पत्नी के घर में रहते हुए कई बार पति को वक्त नहीं मिल पाता। ऐसे में पत्नी के मायके जाते ही पति घंटों बैठकर वीडियो गेम खेलते हैं।
* म्यूजिक एंड मस्ती
किसी क्लब या पब में लाउड म्यूजिक के साथ हाथ में बियर की बोतल लेकर दोस्तों के साथ थिरकना तो जैसे उनकी बैचलर लाइफ ही वापस ले आती है।