आपकी शराब की लत से आपके बच्चों को गुजरना पड़ता हैं इन परेशानियों से

By: Ankur Wed, 29 Aug 2018 1:21:18

आपकी शराब की लत से आपके बच्चों को गुजरना पड़ता हैं इन परेशानियों से

आपने अक्सर ऐसे कई लोगों को देखा होगा जो रोज शराब पीते हैं, यहाँ तक कि अपने बच्चों के सामने भी। ऐसे लोग अपनी शराब के चलते स्वयं के स्वास्थ्य के साथ तो खिलवाड़ करते ही हैं लेकिन इसी के साथ ही घर का वातावरण भी खराब करते हैं। ऐसे लोग ये नहीं जानते कि उनकी इस हरकत की वजह से उनके बच्चों पर कितना बुरा प्रभाव पड़ता हैं। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आपकी शराब की लत आपके बच्चों को भी नुकसान पहुंचाती हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में।

* जिन बच्चों की परवरिश शराब का सेवन करने वालों के घर में या शराबी माता-पिता द्वारा होती है वे शुरू में पूरी तरह से परेशान रहते हैं और उनके लिए यह समझना मुश्किल होता है कि शराब के प्रभाव में आकर उनके माता/पिता क्या व्यवहार करते हैं।

* धीरे-धीरे वे इस समस्या से निपटना सीख लेते हैं किन्तु, कई लोग अपने माता-पिता के व्यवहार के द्वारा पैदा हुई शर्मिंदगी के डर के कारण मिलनसार नहीं हो पाते हैं। ये आगे चलकर उनके व्यक्तित्व पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है।

drinking habits of parents,child feelings ,शराब की लत,बच्चो पर असर

* ऐसे बच्चे चिंतामुक्त जीवन नहीं जी पाते, जैसे आम बच्चों को जीना चाहिए। वे अपनी भावनाओं को दबाते हैं और चिंता और डिप्रेशन की चपेट में आ जाते हैं।

* शराबी माता-पिता द्वारा निर्मित घर का वातावरण उनके बच्चों के भावनात्मक स्वास्थ्य, ज्ञान-संबंधी कौशल और मस्तिष्क कार्य को धीमा कर देता है।

* ऐसे बच्चे आत्म-सम्मान के अभाव, असुरक्षा, अविश्वास और बहुत सारे तनाव के साथ बड़े होते हैं, जिससे उनका भविष्य भी उत्साहहीन हो सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com