इन ख़ास मौकों पर झलकता है बाप-बेटी का प्यार, जानें और महसूस करें इन पलों को

By: Ankur Fri, 12 Oct 2018 6:32:17

इन ख़ास मौकों पर झलकता है बाप-बेटी का प्यार, जानें और महसूस करें इन पलों को

अक्सर माना जाता है कि कि बेटी का रिश्ता अपनी माँ के साथ ज्यादा मजबूत होता हैं, जबकि असलियत में बेटी अपने पिता की बहुत प्यारी होती हैं और बाप-बेटी का रिश्ता बहुत ही अनूठा होता हैं। एक बेटी के लिए उसका पिता किसी शक्तिमान से कम नहीं होता हैं, जो जिंदगी के हर कदम पर उसका साथ देता हैं। हांलाकि दोनों एक-दूसरे से अपना प्यार जताने में कतराते हैं, लेकिन कई मौके ऐसे आते हैं जब उनमें एक बाप-बेटी का प्यार झलकता हैं और हर बेटी अपने पिता को याद करती हैं। तो आइये जानते हैं उन पलों के बारे में।

* जब लोग बेवजह उंगली उठाए

पापा अकेले में चाहे हमें डांटते हों मगर किसी और को बोलने तक नहीं देते। जब हम उनसे दूर होते हैं और कोई बेवजह उंगली उठाता तो जुबां से बस यही निकलता है 'पापा कहां हो आप'।

* जब चाहिए हो लाइफ एडवाइस

ज्यादातर बच्चों का लगाव अपनी मम्मी से होता है। मगर जब कोई एडवाइस लेनी होती है तो सभी पापा के पास ही जाते हैं। जिंदगी की कशमकश में फंसे हो तो ऐसा महसूस होता है काश पापा होते और उनकी मैं उनकी सलाह ले पाती।

relationship tips,father,daughter,father daughter love,special occasions to love father ,पिता, पुत्री, पिता-पुत्री का प्यार, रिलेशनशिप टिप्स, पिता की याद

* जब दिल अकेला महसूस करें

जिंदगी में कई ऐसे मोड़ आते हैं जब लगता है कि कोई हमारे साथ नहीं, उस समय सिर्फ पापा की याद आती है। काश पापा साथ होते उनसे अपने दिल की बातें कर पाते।

* जब मम्मी ना समझे कोई बात

जब मम्मी कोई बात ना मानें तो पापा को मना लेना। पापा मान गए तो मम्मी तो समझो मान ही गई। मगर जब पापा साथ ना और मम्मी कोई बात ना समझे तो उनकी बहुत याद आती।

* किसी भी खास मौके पर

खास मौके जैसे पहली सैलरी या फिर शादी खासतौर पर जब कन्यादान होता है उस समय पापा का ना होना खालीपान का अहसास करवा जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com