जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं अपने पार्टनर पर आप, इन संकेतों से लगाए इसका पता

By: Ankur Thu, 12 Sept 2019 3:40:39

जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं अपने पार्टनर पर आप, इन संकेतों से लगाए इसका पता

जब भी कभी नया रिश्ता बनता हैं और दो लोग एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाते हैं तो एक-दूसरे का साथ देने तो बनता हैं। लेकिन यह साथ तब परेशानी का कारण बन जाता हैं जब जरूरत से ज्यादा हो। जी हाँ, अक्सर देखा गया हैं कि समय के साथ पार्टनर एक-दूसरे पर इतने निर्भर ही जाते हैं कि खुद से कुछ काम कर पाने में भी असमर्थ होते हैं। इस वजह से उनकी जिंदगी के कई पल तनाव में बदलने लगते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जो दर्शाते हैं कि आप जरूरत से ज्यादा अपने पार्टनर पर निर्भर हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

relationship tips,relationship tips in hindi,over dependent on partner,signs show of over dependent ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, पार्टनर पर निर्भरता, निर्भरता के संकेत

पार्टनर का मूड
जब आप जरूरत से ज्यादा अपने पार्टनर पर निर्भर होते हैं तो आपके सुख-दुख सबकुछ आपके पार्टनर के मूड पर निर्भर रहते है। आप हमेशा ही अपने पार्टनर के मूड को अच्छा रखने की कोशिश करते हैं और इसमें आप खुद की खुशी को कहीं पीछे छोड़ देते हैं। जो कि बेहद गलत बात हैं क्योंकि देखभाल करना अच्छी बात हैं लेकिन अपने वजूद को भुलाकर नहीं।

असुरक्षा की भावना
अक्सर पार्टनर का अपने दोस्तों और करीबियों से ज्यादा मेलझोल व्यक्ति को सोचने पर मजबूर कर देता हैं। रिश्ते में पार्टनर पर ओवरडिपेंडेंट होना असुरक्षा की भावना पैदा करता है। कई बार असुरक्षा की भावना के कारण व्यक्ति को एंग्जाइटी व चिड़चिड़ापन भी होता है।

relationship tips,relationship tips in hindi,over dependent on partner,signs show of over dependent ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, पार्टनर पर निर्भरता, निर्भरता के संकेत

दोस्तों व परिवार के साथ न घूमना
मान कि पार्टनर का साथ घूमना अलग अहसास देता हैं, लेकिन जब वह मौजूद नहीं हो तो परिवार वालों का साथ भी जरूरी होता हैं। आपका बाहर जाने का या परिवार व दोस्तों के साथ घूमना अच्छा न लगता हो, तो यह एक संकेत है। इस तरह धीरे-धीरे आप अपने करीबियों से दूर होते चले जाते हैं और आपकी सोशल लाइफ पूरी तरह खत्म होने लगती है।

पार्टनर से पूछकर प्लान बनाना
पार्टनर पर ओवर डिपेंडेंट होने पर व्यक्ति को अपने रोजमर्रा के छोटे-बड़े निर्णय लेने में भी कठिनाई होती है। अगर आपको कहीं घूमने जाना है या शॉपिंग करनी है तो आप अपने पार्टनर पर ही निर्भर रहते हो। अगर आपको कुछ अकेले करना पड़ता है तो आप बहाने बनाने लगते हो। यह आपके लिए नेगेटिव बनती जाती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com