ब्रेकअप के लिए आजमाए ये तरीके, बच सकेंगे दिल तोड़ने के पछतावे से

By: Ankur Sat, 04 May 2019 6:04:00

ब्रेकअप के लिए आजमाए ये तरीके, बच सकेंगे दिल तोड़ने के पछतावे से

ब्रेकअप आज के समय में एक आम बात हो गई हैं कि जब चाहा रिश्ता बना लिया और जब चाहा तोड़ दिया। लेकिन जब यह रिश्ता दिल से जुड़ा हुआ हो तो तोडना इतना आसान नहीं होता हैं। हांलाकि अगर रिश्ता सही ना चल रहा हो तो उसे जबरदस्ती निभाना भी कोई तुक की बात नहीं हैं। लेकिन ब्रेकअप के समय होने वाले दुःख को एक प्यार करने वाला ही समझ सकता हैं। इसलिए अगर आप ब्रेकअप करने जा रहे है तो इन तरीकों को आजमाकर देखें ताकि दिल तोड़ने के पछतावे से बच सकें।

* आमने-सामने करें बात

अगर आपने ब्रेकअप का मन बना लिया है तो अपने पार्टनर को अपना फैसला आमने-सामने सुनाए। उसे भी अपनी बात कहने का मौका दें और बिना आवेश में आए, शांति से उसे अपने ब्रेकअप के फैसले से अवगत कराएं। हालांकि कई बार प्रेमी-प्रेमिका फोन पर ही ब्रेकअप का फैसला सुना देते हैं जो कि बाद में पछतावे का कारण बनता है। आप कोशिश करें कि बात आमने-सामने होनी चाहिए।

relationship tips,relationship tips in hindi,breakup tips,regret for breaking heart ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, ब्रेकअप टिप्स, ब्रेकअप के तरीके, दिल तोड़ने का पछतावा

* एक-दूसरे का सम्मान करें

अगर आपका पार्टनर आपसे ब्रेकअप का कारण पूछता है तो उसे पूरी ईमानदारी से अपनी बात बताएं। ब्रेकअप के कारणों से उसे अवगत कराएं। इससे भविष्य में आप एक-दूसरे से नजरें मिला सकेंगे।

* ब्रेकअप की तैयारी

अगर आप ब्रेकअप के बारे में सोच रहे हैं तो पहले तैयारी कर लें। इस बात को पहले से ही तय कर लें कि आपको अपने पार्टनर को क्या कहना है। अगर आपको यह थोड़ा मुश्किल लग रहा है तो अपने किसी दोस्त के सामने या फिर शीशे के सामने उन बातों को दोहरा लें जो आप अपने पार्टनर से रिश्ता तोड़ते वक्त कहने की सोच रहे हैं।

* सही जगह का चुनाव

ब्रेकअप के लिए सही जगह का चुनाव करें। ऐसी जगह चुनें जहां आप अपने पार्टनर को अपनी बात कह सकें। उसको अपने ब्रेकअप के फैसले के बारे में बता सकें। जगह ऐसी होनी चाहिए जहां आप और आपका पार्टनर दोनों ही सहज महसूस करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com