पत्नी की ये 5 बातें बनती हैं पति के गुस्से का कारण, रिश्तों में लाती है दरार

By: Ankur Fri, 28 June 2019 8:07:11

पत्नी की ये 5 बातें बनती हैं पति के गुस्से का कारण, रिश्तों में लाती है दरार

हर शादीशुदा रिश्ते में खट्टी-मीठी तकरार और छोटी-मोटी नोंकझोंक तो चलती ही रहती हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि यह छोटी लड़ाई बड़ी बनती हुई नजर आती हैं। जिसका कारण कई वजहें हो सकती हैं। लेकिन इन्हीं कारणों में से कुछ कारण पत्नी की बातें भी होती हैं। जी हाँ, पत्नी की कही गई कई बातें ऐसी होती हैं जो पति को बुरी लग जाती हैं और उनके बीच लड़ाई का कारण बनती हैं। आज हम आपको पत्नियों की उन्हीं बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिश्तों में लड़ाई का कारण बनती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

पुरानी बातों को दोहराना
कभी-कभी ऐसा होता है कि गुस्से में पति आपको कुछ गलत कह देता हो और लड़ाई झगड़ों में पत्नियां उस बात को दोबारा दोहराती हैं। ऐसा करने से बात और बढ़ेगी इसलिए बेहतर होगा पुरानी बातों को भूल जाए और लड़ाई को खत्म करने की कोशिश करें।

relationship tips,relationship tips in hindi,reason behind husband anger,wife things of husband anger ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, पति के गुस्से का कारण, पत्नी की बातें जो पति के गुस्से का कारण, रिश्तों में लड़ाई

सासू मां
भूल कर भी सासू मां की बुराई अपने पति के सामने न करेें क्योंकि मां कैसी भी हो, बेटे के लिए अच्छी ही होती है। बुराई करने के जगह आप उन्हें अपनी समस्या बताएं कि सासू मां ऐसा कह रही थीं, मैं क्या करूं मेरी तो कोई गलती भी नहीं थी। ऐसा करने पर पति आपकी बात को समझेंगे।

शादी करना मेरी सबसे बड़ी गलती
पति-पत्नी के बीच जितनी बड़ी भी लड़ाई हो लेकिन पत्नियों को यह बात कभी नहीं कहनी चाहिए कि तुमसे शादी करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। इस बात से पतियों को बहुत बुरा लगता हैं और असर आपके रिलेशनशिप पर पड़ता है।

relationship tips,relationship tips in hindi,reason behind husband anger,wife things of husband anger ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, पति के गुस्से का कारण, पत्नी की बातें जो पति के गुस्से का कारण, रिश्तों में लड़ाई

बार-बार टोकना
बहुत सी पत्नियां ऐसी होती हैं जो पतियों को घर-परिवार से जुड़े काम देती है और उन्हें बार-बार उस काम को खत्म करने को बोलती हैं। पतियों को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती कि उन्हें एक काम के लिए बार टोका जाये तो।

दूसरों की रीस
कई बार पत्नियां दूसरी औरतों को देखकर रीस करती हैं जैसे मंहगी सा़ड़ी, मंहगे जैवर आदि। वह अपने पतियों से कहती हैं कि मुझे भी यह सब चाहिए लेकिन कई बार पति यह सब अफ़्फोर्ड नहीं कर पाते। आपको यह देखकर चलना चाहिए कि आपका पति जितना भी कमाता है आपकी सारी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करता है और आपको इस में ही खुश रहना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com