ये 5 संकेत दर्शाते है कि आपने किया है गलत पार्टनर का चुनाव, जानें और महसूस करें

By: Ankur Tue, 04 June 2019 4:52:52

ये 5 संकेत दर्शाते है कि आपने किया है गलत पार्टनर का चुनाव, जानें और महसूस करें

आपने लोगों को कहते हुए सुना ही होगा कि प्यार अँधा होता हैं। क्योंक,इ प्यार करते समय लड़के-लड़कियाँ एक-दुसरे की खामियों को नजर-अंदाज कर देते हैं जो आगे जाकर उनकी रिलेशनशिप में दिक्कतों का कारण बनती हैं। जी हाँ, ऐसे में जरूरी होता है कि समय रहते जान लिया जाए की कहीं आप गलत पार्टनर का चुनाव तो नहीं करने जा रहे हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे संकेतों की जानकारी लेकर आए हैं जो दर्शाते हैं कि आपने किया है गलत पार्टनर का चुनाव। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

आपकी बातें भूल जाना
कई बार ऐसा होता है कि आपको आपके पार्टनर कि हर बात याद रहती है, लेकिन आपका पार्टनर आपकी बातों को याद रखने की बजाय भूल जाता है। ऐसा होना भी एक संकेत है कि आपका पार्टनर आपके लिए सही नहीं है और आपको उनसे दूरी बना लेनी चाहिए।

पार्टनर के साथ खुश ना होना
यदि आप अपने पार्टनर के साथ रहने के बावजूद हमेशा दुखी रहती हैं या फिर उनकी कोई भी बात आपको किसी प्रकार की खुशी नहीं देती तो आपके लिए यह एक संकेत है कि आप अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं हैं और वो आपके लिए एक सही इंसान नहीं है।

relationship tips,relationship tips in hindi,wrong partner selection,signs of wrong partner ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, गलत पार्टनर का चुनाव, गलत पार्टनर के संकेत

जब पार्टनर करे किसी और की तारीफ
यदि आपका पार्टनर आपके सामने हमेशा किसी और की तारीफ करता रहता है तो उसके मन में आपके लिए कोई भावनाएं नहीं हैं। इस बात से आपको इतना समझ आ जाना चाहिए कि आपके पार्टनर को आपमे कोई खास दिलचस्पी नहीं है और आपको उनसे दूरी बना लेनी चाहिए।

भावनात्मक रूप से साथ ना देना
क्या आपका पार्टनर आपके बुरे समय में आपका साथ नहीं देता है या फिर आपको भावनात्मक रूप से सपोर्ट नहीं करता है तो इसका मतलब यह है कि वो आपसे प्यार नहीं करता है और आप अपना समय व्यर्थ कर रही हैं।

खास इवेंट पर नहीं बुलाना
क्या आपका पार्टनर आपको अपने खास मौकों पर नहीं बुलाता है, जैसे- हाउस पार्टी, बर्थ डे पार्टी या डिनर पर। यदि आप ऐसा कुछ महसूस कर रही हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको वह अब अपनी जिंदगी का हिस्सा नहीं समझते हैं और आपका उनकी जिंदगी में कोई महत्व नही है। इसलिए आपको उनके साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले सोचना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com