एक मां से ही सुनाई देते है ये 5 सवाल, जानें और करें इस प्यार को महसूस

By: Ankur Fri, 09 Aug 2019 7:45:20

एक मां से ही सुनाई देते है ये 5 सवाल, जानें और करें इस प्यार को महसूस

माँ एक ऐसा शब्द है जो पैदा होने के बाद बच्चा सबसे पहले बोलता हैं और पूरी जिंदगी उस शब्द की गरिमा का ध्यान रखते हुए उनका आदर करता हैं। एक माँ ही बच्चे की सबसे पहली गुरु होती हैं जो उसे चलना, हंसना, बोलना आदि सिखाती है। बच्चा कितना भी बड़ा हो जाए माँ के लिए तो हमेशा बच्चा ही रहता हैं और माँ उनका ख्याल रखती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ एक मां से ही सुनाई देते है। तो आइये जानते हैं इन सवालों के बारे में।

relationship of mother and child,questions heard from a mother only,care of child by mother ,माँ और बच्चे का रिश्ता, माँ के सवाल, बच्चे की देखभाल, बच्चे से माँ के सवाल

आज क्या खाओगे?
बच्चे जब स्कूल या औफिस से वापिस आता है तो मां का सबसे पहला सवाल होता है आज क्या खाओगे। सिर्फ अभी ही नहीं अगर आप 50 साल के भी क्यों ना हो जाएं मां का ये सवाल हर बार यही रहेगा।

तबीयत ठीक है?
जितनी केयर मां कर सकती है उतना कोई भी नहीं कर सकता। ऐसे में आपके थोड़ा-सा बीमार पड़ने पर आपकी मां आपसे जरूर पूछेंगी कि तबीयत ठीक है। अगर आप थोड़ा-सा थक कर भी घर पहुंचेगे तो आपकी मां का यही सवाल होगा।

relationship of mother and child,questions heard from a mother only,care of child by mother ,माँ और बच्चे का रिश्ता, माँ के सवाल, बच्चे की देखभाल, बच्चे से माँ के सवाल

खाना खाया या नहीं?
भले ही बच्चा कितनी भी देर से घर क्यों न आए लेकिन आपकी मां आपसे यह जरूर पूछेगी कि खाना खाया या नहीं।

मेरा बच्चा सबसे सुंदर
हर मां के लिए उसका बच्चा दुनिया में सबसे खूबसूरत होता है। आपकी मां के लिए आप हमेशा राजा बेटा या रानी बिटियां ही रहेगें, जोकि उनके प्यार को दर्शाता है।

ये क्या पहना है?
जब भी आप कोई नया फैशन या कपड़े ट्राई करते हैं तो हर मां का सवाल होता है कि ये क्या पहना है। हर बच्चे की मां उनसे यह सवाल तो पूछती ही होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com