पार्टनर से झगड़े के समय बचे इन 5 गलतियों से, बना रह सकता हैं रिश्ता

By: Ankur Sat, 01 June 2019 5:01:09

पार्टनर से झगड़े के समय बचे इन 5 गलतियों से, बना रह सकता हैं रिश्ता

हर रिश्ता प्यार और नोंकझोंक से भरा होता हैं और इसकी मजबूती एक-दूसरे के भरोसे और सम्मान पर टिकी होती है। रिश्तों में झगडा होना आम बात हैं लेकिन यह झगडा कब बड़ा हो जाए इसका पता नहीं चल पाता हैं क्योंकि आप दोनों झगडे के समय गुस्से में होते हैं और अपनी बात मनवाने की जिद पर अड़े होते हैं। ऐसे में मामूली झगडे के समय की गई कुछ गलतियों की वजह से रिश्ते के टूटने की नौबत तक आ जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए उन गलतियों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें करने से आपको बचना चाहिए।

बातों को इग्‍नोर न करें

कई ऐसे जोड़े हैं जो बातों को इग्‍नोर नहीं करनी चाहिए। आमतौर पर लोग नार्मल होने की कोशिश करते हैं और सोचते हैं कि मामला ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा करना सही नहीं है। ये बहस तब तक बनी रहेगी जब तक आप इस पर बात नहीं करते और इसका कोई हल नहीं ढूंढ लेते हैं। कभी भी झगड़े से भागे नहीं बल्कि बात करके जानें कि आप दोनों की राय क्या है।

किसी बात को तूल देने से बचें

कई कपल सामान्य होने के लिए कई दिन ले लेते हैं। ये तरीका आप दोनों के लिए स्वस्थ नहीं है। अगर बहस हो रही है तो बहस करें और उसके बाद उसे वहीं खत्म कर दें और चैप्टर बंद कर दें। एक दूसरे के बीच में दूरी ना आने दें। आप बात को इतना ना खींचें कि उस पर आपका नियंत्रण ही ना रहे।

relationship tips,relationship tips in hindi,mistakes in relationship,dispute with the partner ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, रिलेशनशिप में गलतियाँ, पार्टनर से लड़ाई

एक-दूसरे पर चिल्‍लाएं नहीं

सबसे जरूरी काम ये है कि एक दूसरे पर चिल्‍लाने के बजाए आप खुद को शांत करें। आप अपने गुस्से को खुद पर हावी होने ना दें। अगर एक बार आपका क्रोध चढ़ जाएगा तो स्थिति बदतर होती चली जाएगी। आप का नेचर गुस्‍से वाला हो सकता है कि लेकिन आपको ये भी सोचना होगा कि क्‍या आप उससे गुस्‍सा हो रहे हैं जिससे आप इतना प्‍यार करते हैं? जब भी आप ऐसा सोचेंगे आपका गुस्‍सा खुद ब खुद शांत होने लगेगा। ऐसे में झगड़ा खत्म होने के बाद आपको बुरा महसूस नहीं होगा।

आपके लिए वो कितना मायने रखते हैं?

मनोवैज्ञानिक भी मानते हैं कि रिश्‍तों में तकरार जरूरी है, मगर इसमें हद पार नहीं करनी चाहिए। सच्चा प्यार हमेशा बरकरार रहता है और आप दोनों जब शांत हो जाते हैं तो रिश्ता पहले की तरह हो जाता है। लड़ाई झगड़े के दौरान जो अहम बात आपको याद रखनी है वो ये है कि आप उस व्यक्ति से कितना ज्यादा प्यार करते हैं और वो आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।

गड़े मुर्दे न उखाड़ें

बहस के दौरान आप कभी भी अपने पार्टनर के पुराने किसी मुद्दे को लाकर सामने ना रखें। आप दोनों के बीच कोई मुकाबला नहीं चल रहा है, जहां आपको जीतना ही है। दरअसल आप किसी समस्या के हल के लिए ये सब कर रहे हैं। अगर आप किसी पुराने मुद्दे को ले आएंगे तो हो सकता है आपके बीच का झगड़ा बढ़ जाए और आप अपने पार्टनर की फीलिंग्स को चोट पहुंचाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com