इन 4 परिस्थितियों में जरूर होती हैं पति-पत्नी के बीच नोकझोंक

By: Ankur Thu, 28 Nov 2019 7:30:31

इन 4 परिस्थितियों में जरूर होती हैं पति-पत्नी के बीच नोकझोंक

पति-पत्नी का रिश्ता आपसी भरोसे का रिश्ता होता हैं लेकिन इसी के साथ ही यह नोकझोंक और तकरार का रिश्ता भी होता हैं। जी हां, अक्सर देखा जाता हैं कि इस रिश्ते में कुछ बातों पर तनातनी हो जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी परिस्थितियों की जानकारी देने जा रहे हैं जिस समय पति-पत्नी के बीच नोकझोंक हो ही जाती हैं। तो आइये जानते हैं उन परिस्थितियों के बारे में।

relatonship tips,relatonship tips in hindi,situations when couples fight,fight in relatonship ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, नोकझोंक की परिस्थितियां, रिश्तों में लड़ाई

गाड़ी ड्राइव करते समय

बहुत बार गाड़ी से कहीं जाते समय देर होती रहती है या सड़क पर ट्रैफिक इतना ज्यादा होता है कि हमारा धैर्य जवाब देने लगता है और इसका गुस्सा भी हम अपने जीवनसाथी पर निकालने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि आगे से जब भी कभी गाड़ी से कहीं जाएं तो देर होने पर इसका गुस्सा एक दूसरे पर न निकालें।

दोस्तों के साथ डिनर पर

जब कभी आप सभी दोस्तों के साथ डिनर या लंच पर जाते हैं तो पुरूषों की आदत होती है कि दूसरों की बीवी की तारीफ जरूर करते है। पुरूषों की ये आदत महिलाओं को नागवार गुजरती है और फिर शुरू होता है झगड़ा। इन झगड़ों को रोकने के लिए जरूरी है कि पति अपनी भावनाओं पर काबू रखें।

relatonship tips,relatonship tips in hindi,situations when couples fight,fight in relatonship ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, नोकझोंक की परिस्थितियां, रिश्तों में लड़ाई

जब आप किसी सफर पर जाने के लिए तैयार हो रहे हों

जब भी कभी पति- पत्नी किसी सफर पर जा रहे होते है तो बहुत बार उनके बीच झगड़ा हो जाता है। और आपको ये जानकर कोई हैरानी नही होगी कि ये तकरार सामान की पैकिंग के समय से ही शुरु हो जाती है। और ज्यादातर इसका कारण सामान के ज्यादा पैक कर लेने की वजह से होती है।

जब जा रहें हो पार्टी या फंक्शन में

बहुत बार किसी शादी या फिर किसी पार्टी में आप दूसरों के जीवनसाथी की तुलना अपने जीवनसाथी से करना शुरू कर देते हैं और नतीजा दोनों के बीच झगड़ा होने लगता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com