बच्चों का टीवी से चिपके रहना नुकसानदायक, इस तरह छुडाएं उनकी यह बुरी लत

By: Ankur Thu, 27 June 2019 5:33:15

बच्चों का टीवी से चिपके रहना नुकसानदायक, इस तरह छुडाएं उनकी यह बुरी लत

वर्तमान समय में देखा जाता हैं कि बच्चे आउटडोर गेम खेलना पसंद नहीं करते है और दिनभर टीवी के आगे चिपके रहते हैं। बच्चों की यह आदत पेरेंट्स के लिए तो परेशानी का कारण बनती ही हैं। लेकिन इसी के साथ ही बच्चों के मानसिक विकास में भी रूकावट पैदा करती है। ऐसे में बच्चों के स्वस्थ विकास के लिए जरूरी हैं कि उनकी यह बुरी लत जल्द छुड़ाई जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से पेरेंट्स अपने बच्चों की टीवी देखने की बुरी लत को छुड़ाने में सफलता प्राप्त करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

बच्चों के साथ खेलें
बच्चों के साथ इनडोर और आउटडोर गेम्स खेलें। ऐसे बच्चों के साथ पैरंट्स की बॉन्डिंब भी मजबूत होती है।

parenting tips,parenting tips in hindi,childrens bad habits,bad habits of watching tv,tips to redeem childrens watching tv habits ,परेंटिंग टिप्स, परेंटिंग टिप्स हिंदी में, बच्चों की बुरी आदत, टीवी देखने की बुरी लत, टीवी देखने की बुरी लत से छुटकारा

सोने से पहले न देखने दें ऐसे प्रोग्राम
सोने से पहले बच्चे हिंसक और डरावने प्रोग्राम देखते हैं तो उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कोशिश करें कि वे सोने से पहले टीवी न देखें, अगर देख ही रहे हैं तो कॉमिडी या ज्ञानवर्धक प्रोग्राम देखने दें। सबसे अच्छा तरीका है बच्चों के और अपने बेडरूम में टीवी न रखें।

सेट करें एग्जाम्पल
बच्चे घरवालों को देखकर ही चीजें सीखते हैं। अगर वे आपको न्यूजपेपर या किताबें पढ़ते देखेंगे तो उन्हें ऐसा करना पसंद आएगा। वहीं अगर आप उनके सामने हर वक्त टीवी या मोबाइल देखेंगे तो उन्हें भी इसकी लत लग जाएगी।

parenting tips,parenting tips in hindi,childrens bad habits,bad habits of watching tv,tips to redeem childrens watching tv habits ,परेंटिंग टिप्स, परेंटिंग टिप्स हिंदी में, बच्चों की बुरी आदत, टीवी देखने की बुरी लत, टीवी देखने की बुरी लत से छुटकारा

बच्चों से करें बात
बच्चों से पूछें कि उन्हें कौन से प्रोग्राम्स पसंद हैं। उनके साथ कुछ दिन प्रोग्राम देखें अगर आपको लगता है कि ये बच्चे के लिए ठीक नहीं तो उन्हें दूसरे प्रोग्राम्स दिखाएं। उन्हें समझाएं भी कि आपने ऐसा क्यों किया। उन्हें कभी इस बात को लेकर डांटें नहीं।

टीवी देखने का वक्त सेट करें
टीवी पर पूरी तरह से बैन न लगाएं बल्कि एक टाइम फिक्स कर दें। उन्हें अगर पता होगा कि वे स्कूल के बाद एक प्रोग्राम देख सकते हैं और शाम को देख सकते हैं तो उनकी एक के बाद एक शो देखते जाने की आदत पर रोक लगेगी। कभी-कभी इस रूल में छूट भी दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com