इन झूठ का सहारा लेकर लडकियाँ देती है प्यार में धोखा, जानें और बचकर रहें
By: Ankur Mundra Wed, 20 Feb 2019 2:05:35
अक्सर देखा गया है कि जब भी किसी रिलेशनशिप में कोई टकराव होता है तो हमेशा लड़कों को धोखेबाज का खिताब दिया जाता हैं। जबकि आपको जानकर हैरानी होगी कि लड़कों से ज्यादा लडकियाँ प्यार में धोखा देने में आगे हैं, जो कि एक रिसर्च से पता चला हैं। इसलिए आज हम लड़कियों के कुछ ऐसे झूठ लेकर आए है जिनकी मदद से वे लड़कों को प्यार में धोखा देती हैं। तो आइये जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी के बारे में।
* मुझे तुम्हारी फैमिली बहुत पसंद है
रिलेशनशिप में आते ही लड़की का पहला सवाल यही होता है कि अपनी फैमिली से कब मिलवा रहे हो। और अगर आपने गलती से उन्हें अपनी फैमिली से मिलवा भी दिया तो आपको अपनी फैमिली के बारे में इतनी तारिफें सुनने को मिलेंगी जितनी शायद कभी आपने भी नही की होंगी। अब लड़कियां झूठ़ कितना अच्छा बोलती हैं ये तो आप जानते ही हैं।
* मैं और लड़कियों की तरह नही हूँ
जब आप किसी लड़की से पहली बार अपने प्यार का इजहार करने जाएंगे तो, ये लाइन तो आपको सुनने को मिल ही जाएगी ‘मैं ओर लड़कियों की तरह नही हूँ। अब ये ओर लडकियां होती कैसी हैं ये तो नही पता लेकिन ये लाइन तो लड़कियों कि जूबानं पर लास्ट टाइम तक रहती हैं।
* तुम बहुत अच्छे लड़के हो
प्यार में पड़े लगभग हर लड़के को अपनी गर्लफ्रेंड से यह तो सुनने को मिल ही जाता है की ‘आप कितने अच्छे है’ खास कर जब, तब आपने उन्हे कोई गिफ्ट दिया हो या फिर उनके बारे में कोई अच्छी बात की हो। इसके अलावा तो आप भूल ही जाए की वो आप की तारीफ करेंगी।
* मैं आपको कभी भी ‘हर्ट’ नही करुंगी
आपने कभी प्यार किया हो और ये लाइन नही सुनी हो ऐसा तो हो ही नही सकता। लड़के को प्यार में थ्री मैजिकल वर्ड़ बाद में सुनने को मिलते है, पहले ये लाइन सुनने को मिलती है, जिससे उसको लगता है कि उसको सच्चा प्यार मिल गया लेकिन ब्रेक अप के बाद में लड़का इसी लाइन को याद करके सबसे ज्यादा ‘हर्ट’ होता हैं।
* जलन और वो भी मुझे कभी नही
चाहे जल कर राख क्यों ना हो जाए लेकिन ये झूठ़ बोलना तो वो कभी नही छोड़ेगी ‘जलन और वो भी मुझे कभी नही’। ऐसा दिखाने कि कोशिश करेंगी जैसे उन्हें कोई फर्क ही नही पड़ता जब आप किसी और लड़की से बात करते हैं और अगर वो लड़की आपकी गर्लफ्रेंड़ की फ्रेंड हो तो मानो ‘आग में तेल’ लेकिन फिर भी बोलती रहेंगी ‘जलन और वो भी मुझे कभी नही, मुझे आप पर ट्रस्ट है’ लेकिन सच्चाई तो आप जानते ही हैं।
* मैं किसी ओर के बारे में सोच भी नही सकती
अगर हम रिसर्च करने लगे तो नतीजा यही निकलेगा कि ज्यादातर ब्रेक अप ट्रस्ट तोड़ने या चीटिंग करने कि वजह से ही होते है। अगर किसी लड़की को उसका बॉयफ्रेंड चीट करते हुए पकड भी ले तो यही बोलेगी कि ‘ये तो बस मेरा अच्छा दोस्त हैं, तुम्हारें अलावा में किसी ओर के बारें में सोच भी नही सकती।