कपल की ये 5 गलतियां बनती है उनके ब्रेकअप का कारण

By: Kratika Fri, 28 Feb 2020 5:12:23

कपल की ये 5 गलतियां बनती है उनके ब्रेकअप का कारण

आमतौर पर कपल्स नए रिश्ते को लेकर बेहद कॉनशिओस रहते हैं और पार्टनर को खुश रखने में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, जो उन्हें साथी के करीब लाने की जगह दूर ले जाने का कारण बन जाती हैँ। अगर आप भी अपने नए रिश्ते में इन गलतियों को करने से बचना चाहते हैं, तो जानिए उन गलतियों के बारे में जो आपको गलती से भी नहीं करनी चाहिए।

reasons for break up,relationship tips,mates and me,mistakes made by couples,mistakes in relationship ,रिलेशनशिप टिप्स, ब्रेकअप होने के करण ,कपल्स  अक्सर करते है ये 5 गलतियाँ

कंजूस होना

अगर आप नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं, तो ऐसे में बहुत ज्यादा कंजूसी करने से बचें। क्योंकि अगर आप रिश्ते की शुरुआती दौर में ही डेट पर या गर्लफ्रेंड की जरुरी चीजों में पैसे बचाने की आदत को अपनाएगें, तो इससे पार्टनर धीरे-धीरे दूर होने लगेगा। ऐसे में आप कभी कभी ही सही लेकिन दिल खोलकर खर्चा करेगें, तो भी रिश्ता परफेक्ट चलेगा।

पास्ट

आप अपने एक्स को मैसेज करके परेशान करना या बार-बार मिलने की जिद करना जैसी गलतियों को अपने नए रिश्ते में करने से बचें। क्योंकि अधिकांश लड़कियों को बार-बार डिस्टर्ब करने वाले लड़के ज्यादा लंबे समय तक पसंद नहीं आते हैं और वो उनसे दूरियां बनाने लगती हैं।

reasons for break up,relationship tips,mates and me,mistakes made by couples,mistakes in relationship ,रिलेशनशिप टिप्स, ब्रेकअप होने के करण ,कपल्स  अक्सर करते है ये 5 गलतियाँ

गुस्सा करना या चिल्लाना

कुछ लड़के रिश्ते की शुरुआत में ही लड़कियों पर अपना अधिकार समझने लगते हैं और उन पर कभी भी कहीं भी चिल्लाना या गुस्सा करना शुरु कर देते हैं। अगर आप भी ऐसी ही गलती करते हैं, तो जल्द संभल जाइए क्योंकि लड़कियां ऐसे पार्टनर को ज्यादा लंबे समय तक टॉलरेट नहीं कर सकते हैं।

पार्टनर को बदलने की कोशिश करना


कमियां और खूबियां हर किसी में होती हैं आपको इस बात को समझना चाहिए। अगर आप रिश्ते के शुरुआती दौर में ही पार्टनर को अपने मुताबिक बदलने की कोशिश करेगें, तो इससे रिश्ते में कड़वाहट आना तय है क्योंकि हर कोई प्यार के जरिए खुद को पार्टनर के अनुसार बदलना पसंद करता है, लेकिन जब उसे फोर्सफुली ऐसा करवाया जाता है, रिश्ता खत्म हो जाता है।

रिश्ते में 'मैं' को अहमियत देना

अगर आप नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं, तो ऐसे में अपने रिलेशनशिप में कभी भी 'अहम' यानि 'मैं' को ज्यादा अहमियत न दें। क्योंकि अधिकांश लड़कियों को ऐसे लड़के के कतई पसंद नहीं होते हैं, जो सिर्फ अपनी च्वॉइस, परिवार, दोस्तों और काम करने के तरीकों की बात बात में तारीफ करें और दूसरों को उसके बारे में जबरदस्ती बताएं। ऐसे में अगर आप में भी बार-बार 'मैं' करने की आदत है, तो इसे जल्द बदल डालें और 'हम' शब्द का उपयोग करना शुरु कर दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com