कभी सोचा है किस करते समय क्यों हो जाती है आँखे बंद, जानिये यहाँ

By: Kratika Sat, 22 July 2017 9:35:03

कभी सोचा है किस करते समय क्यों हो जाती है आँखे बंद, जानिये यहाँ

लिप किस को लेकर कई बाते कही जाती हैं। जहाँ कुछ लोग इसके फायदे गिनाते हैं तो कुछ लोग इसको नुकसान दायक बोलते हैं। लेकिन फिर भी चाहे कुछ भी हो जाये हम लिप किस को बिना किये रह नहीं सकते हैं। तो आज हम आपको लिप किस से जुडी हुई कुछ रोचक बातें बताने वाले हैं और ये बताने वाले है की आखिर क्यों हमेशा लिप किस करते समय आँखें बंद होती है।

# दिमाग कर देता है काम करना बंद

ऐसा बोला जाता है कि उस समय हमारा दिमाग काम करना पूरी तरह से बंद कर देता है। अगर कोई दो प्रेमी आपस में लिप किस कर रहे होते हैं तो दिमाग अपने होश खो चुका होता है। यह एक तरह से एक नशे के ही समान है, जैसे नशा दिमाग पर चढ़ता है इंसान अपना संतुलन खो देता है। इसी तरह से लिप किस मीठा नशा है. और इसको करते वक़्त हमारा दिमाग से संतुलन खत्म हो जाता है।

# ध्यान केन्द्रित करने के लिए

आँखे बंद अगर आप कभी किसी चीज पर पूरी तरह से ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं तो आप कुछ समय के लिए आँखें बंदकर उस पर ध्यान लगाते हैं। इसी तरह से लिप किस करते समय व्यक्ति वहां पर पूरी तरह से ध्यान लगाना चाहता है और वह आँखें बंद कर लेता है।

reason why eyes get closed while kissing,facts about kissing,kissing ways

# इतने पास का फोकस नहीं हो पाता

हमारी आँखें काफी पास का सही से फोकस नहीं कर पाती हैं,अगर आप उस समय आँखें खोलते हैं तो जल्द ही आँखों में दर्द होना शुरू हो जाता है। इस कारण से इंसान की आँखें खुद ही बंद हो जाती है।

# आँखें बंद कर इमेजिनेशन

इंसान अगर लिप किस करता है तो निश्चित है कि अब उससे आगे भी वह जाएगा।किस एक शुरुआत होती है और उस वक़्त आँखें बंद कर दोनों व्यक्ति आगे का सीन इमेजिन करने लगते है। अगर आँखें बंद ना हों तो यह कन्फर्म है कि उस पल का कोई मजा नहीं ले सकता।

# एक खास तरह की संवेदनशीलता

एक शोध के मुताबिक लिप किस के समय जब आँखें बंद हो जाती है उस समय दोनों प्रेमी एक खास तरह की संवेदनशीलता का अनुभव कर रहे होते हैं। इस संवेदनशीलता के चलते ही दोनों का एक दूसरे पर विश्वास बनता है और यही संवेदनशीलता बाजारू प्यार और सच्चे प्यार में एक फर्क को दर्शाती है. आँखें बंद कर प्यार करना सच्चे प्यार की निशानी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com