इन सवालों के जवाब दर्शाते है आपके प्यार को, जानें और महसूस करें
By: Ankur Tue, 02 Apr 2019 2:59:18
प्यार को एक अदभुद अहसास माना जाता हैं जो कभी भी और कहीं भी हो सकता हैं। जब व्यक्ति को प्यार होता है तो कई बार उसे पता ही नहीं चल पाता है कि उसे प्यार हो गया हैं और वह इजहार नहीं कर पाता है जिसकी वजह से उसका प्यार अधूरा रह जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए है जिनके जवाब आपको बताएँगे कि कहीं आपको प्यार तो नहीं हो गया हैं। तो आइये जानते है इन सवालों के बारे में।
* क्या अपना फेवरिट लव सांग सुनने पर आपको सिर्फ उसी की याद आती है और आपको ये लगता है कि उस गाने का हर शब्द आपको ही ध्यान में रखकर लिखा गया है?
* क्या आप उसकी गैर-मौजूदगी में खुद को अधूरा महसूस करते हैं? चाहे कितने ही लोग आपके साथ हों आपकी नजरें उसे ही खोजती हैं?
* क्या आपके साथ ऐसा होता है कि अगर आप सड़क पर अकेले चल रहे हैं तो आपके ख्यालों में सिर्फ वही शख्स रहता है। आपके आस-पास बहुत सी चीजें होती हैं लेकिन आपके विचारों में सिर्फ वही शख्स होता है?
* क्या आपको अपने प्यार पर पूरा भरोसा है और आपको कोई डर नहीं है कि आप उसे खो देंगे? क्या आप इस बात पर यकीन कर चुके हैं कि वो हमेशा आपके साथ ही रहेगा?
* क्या आपको उसके लिए किसी चीज की कुर्बानी देने में कुछ भी बुरा नहीं लगता है और आपको लगता है कि ऐसा करने से उसे खुशी होगी इसलिए यही करना सही है?
* आप खुद तो उससे लड़ाई कर लेते हैं और मन ही मन दुखी भी होते हैं। पर क्या किसी और का उसके खिलाफ बोलना आपको जरा भी नहीं सुहाता है और आप उस दूसरे शख्स को खरी-खोटी सुना देते हैं?
* क्या आपने इस नए साथी मिलने के बाद से आप अपने फेसबुक पेज पर काफी कुछ बदल रहे हैं? मसलन अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलना, आए दिन रोमांटिक गानों का अपडेट डालना, पॉजिटिव बातें और लव या उससे जुड़े पोस्ट शेयर करना।
* क्या अब लोगों ने आपसे ये पूछना शुरू कर दिया है कि आप दोनों शादी कब कर रहे है?
* क्या आप अपने आप से ये कहते हैं कि मुझे अपने साथी के लिए सबसे अच्छा बनना है क्योंकि वो सबसे अच्छा है और बेस्ट डिजर्व करता है?
* क्या उसके दुखी होने पर आपको भी दुख होता है और आप चाहते हैं कि कैसे भी करके आप उसके दुख को दूर कर दें?