बहन की शादी में भाई के ऊपर रहती है बड़ी जिम्मेदारियां, यूं करें इन्हें पूरा

By: Priyanka Fri, 08 Nov 2019 5:58:26

बहन की शादी में भाई के ऊपर रहती है बड़ी जिम्मेदारियां, यूं करें इन्हें पूरा

बहन छोटी हो या बड़ी भाई हमेशा से उनकी खुशियों को लेकर चिंतित रहते है और जब बात बहन की शादी की हो तो भाई उसमे कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। शादी के ऐंजौयमैंट के अलावा भाई की जिम्मेदारी बनती है कि हर काम में पापा-मम्मी की सहायता करे। हर छोटे बड़े काम में उनका हाथ बटाये। ताकि माता पिता को ज्यादा तनाव ना हो। बहन की छोटी छोटी पसंद का ध्यान रखे ।शादी के साथ ही बहन अपना सब कुछ आपके लिए और आपके भरोसे पर छोड़ कर जा रही है इसलिए इस दिन को उसके लिए बहुत ही स्पेशल बनाये, आइये जानते है बहन की शादी में आप कौन-कौन से रोल अदा कर सकते है

sister wedding,sister wedding responsibilities,mattes and me,brother sister relationship,fulfill responsibilities of sister wedding ,बहन की शादी, बहन भाई क अरिष्ट, रिलेशनशिप टिप्स, भं की शादी में जरुर करे ये काम

बहन की ख्वाहिशों का रखे ध्यान

इस दिन को ले कर हर लड़केलड़की के मन में कई तरह की ख्वाहिशें होती हैं, लेकिन घर के रीतिरिवाजों के कारण उन्हें अपनी इच्छा को दबाना पड़ता है। ऐसे में आप अपनी बहन की हर जायज ख्वाहिश को सपोर्ट करें।
बरातियों के वैलकम में न छोड़ें कमी

शादी में बरातियों को खुश रखना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।और भाई होने के नाते आपसे इन बातो की अपेक्षाएं और बढ़ जाती है !इसलिए इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार रहे इसके लिए आप अपने कजन्स और दोस्तों की मदद ले सकते है।


sister wedding,sister wedding responsibilities,mattes and me,brother sister relationship,fulfill responsibilities of sister wedding ,बहन की शादी, बहन भाई क अरिष्ट, रिलेशनशिप टिप्स, भं की शादी में जरुर करे ये काम

पापा की करे हेल्प-

अगर आपके पापा कोई बैंकिंग या ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में ज्यादा जानकारी ना हो तो इस चीज में उनकी हेल्प करे ।क्यूकि आजकल शादी के हर काम में इसकी जरूरत पड़ती है ।

बहन का रखें खयाल


नए परिवार में जाने के डर से अगर बहन खानापीना छोड़ देगी तो इस से वे इस मूवमैंट को ऐंजौय भी नहीं कर पाएगी औैर चक्कर वगैरा आने का डर भी बना रहेगा। इसलिए आप उस के खानेपीने का खयाल रखें, समय पर उसे जूस वगैरा देते रहें। उसे इमोशनली भी सपोर्ट करे।

मेहमानों के रहने का बंदोबस्त

अगर आप के घर में मेहमानों को ठहराने के लिए पर्याप्त स्पेस नहीं है, तो आप को उन के रहने का बंदोबस्त करना पड़ेगा,इसके लिए पहले से ही तैयारी करके रखे।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com