मां के दिल को तकलीफ पहुंचाते हैं ये 4 काम, जानें और बचें इनसे

By: Ankur Mon, 30 Mar 2020 5:41:37

मां के दिल को तकलीफ पहुंचाते हैं ये 4 काम, जानें और बचें इनसे

मां एक छोटा शब्द होने के साथ ही बहुत बड़ा महत्व रखता हैं। जी हां, इस दुनिया में किसी भी बच्चे के लिए मां ही उसकी पालनहार और प्रथम गुरु होती हैं। हर मां अपने बच्चों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढती हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि बच्चे जाने-अनजाने में कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जो कि मां के दिल को तकलीफ पहुंचाते हैं और वह दर्द हमेशा के लिए बस जाता हैं। हर संतान का ये कर्तव्य होता है कि वो अपने जीवन में वे सभी काम ना करे जो मां को दुखी कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे काम की जानकारी देने जा रहे हैं जो एक मां को बहुत तकलीफ देते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

गलत काम करना

किसी भी मां का संतान गलत काम या जुर्म की राह पर निकल जाए तो उसके दिल पर बहुत बूरा असर पड़ता है। हर मां की चाहत होती है कि वो अपने बच्चे पर गर्व करे। ऐसे में यदि उसका बच्चा शर्म से सिर झुकवा दे तो उसे बहुत दुख होता है। इसलिए आपको कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे की मां को बेइज्जती का सामना करना पड़े।

relationship tips,relationship tips in hindi,most hurtful things,hurt to mother ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, मां को दर्द, मां को तकलीफ

घर का बंटवारा

किसी माता के लिए उसके सभी संतान एक सामान होते हैं। ऐसे में यदि कोई घर के बंटवारा और अलग-अलग रहने की बात करने लगे तो मां बहुत दुखी हो जाती है। आपको कोशिश करना चाहिए कि आप सभी भाई-हन मिलकर रहें ताकि मां खुश रहे।

बत्तमीजी से बात

एक मां हमेशा अपने बच्चों को मेरा लाडला, मेरा लाडला बेटा, राजा बेटा, परी, बेटी रानी से संबोधित करती है। ठीक इसका उल्टा यदि संतान माता से बत्तमीजी के साथ बात करने लगते हैं तो उसका दिल पूरी तरह से टूट जाता है। हो सकता है इसका इजहार वो आपसे भले ही न करें लेकिन अंदर से उन्हें बहुत बुरा लगता है। इस वजह से अपनी मां से हमेशा तमीज से ही बातचीत करें।

केयर और प्यार ना करना

चाहे हालात कैसे भी हो एक मां हर वक्त अपने बच्चों से प्यार करती है। बीमार होने के बावजूद भी वो अपने बच्चों को भूखा नहीं सोने देगी। आपकी उम्र चाहे कितनी ही क्यों न हो जाए मां के दिल में आपके प्रति प्यार हमेशा एक जैसा ही रहेगा। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बुजुर्ग मां पर ध्यान नहीं देते हैं और सेवा नहीं करते हैं। यह बिल्कुल गलत है। एक संतान होने के नाते आपका दायित्व है कि आप उनका अच्छे से ख्याल रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com