मकर संक्रांति 2019: इस मकर संक्रान्ति अपने चाहने वालों को ये मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं
By: Priyanka Maheshwari Tue, 08 Jan 2019 7:56:15
सूर्य के धनु से मकर राशि में प्रवेश करने के कारण मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। मकर संक्रान्ति हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है। मकर संक्रान्ति पूरे भारत में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है। मकर संक्रांति के मौके पर हर कोई एक दूसरे को इस पर्व की सबसे पहले बधाई देने के लिए तैयार रहता है। इस मौके पर आप ना चूक जाएं, इसलिए मकर संक्रांति के अवसर पर ये मैसेज भेजकरआप अपने चाहने वालों को मकर संक्रांति पर विश कर सकते हैं...
आशा है कि मकर संक्रांति का त्योहार
ढेर सारी खुशियां लेकर आए
आपका जीवन हमेशा आनंदमय रहे।
कामना है कि आप भी उचांईयों को छूए
आसमान में उड़ने वाली पतंग के जैसे
आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति
की ढेर सारी शुभकामनाएं।
खुशियों के त्योहार के साथ
नई शुरुआत हो चुकी है
आपको मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं।
बाजरे की रोटी, निम्बू का आचार,
सूरज की किरणें, चांद की चांदनी
और अपनों का प्यार, हर जीवन हो खुशाल।
मुबारक हो मकर संक्रांति का त्योहार।।।
सूर्य का त्योहार मकर संक्रांति आ गया है
यह त्योहार आपके जीवन में ज्ञान और खुशी लाए
पूरे साल आपका जीवन प्रकाशमय रहे।
तील हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको हमारी ओर से
*हैप्पी मकर संक्रांति*
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योहार।।
*हैप्पी मकर संक्रांति*
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
*हैप्पी मकर संक्रांति*
मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको, मकर संक्रांति का त्योहार
इस संक्रांति में हमें,
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसे
पतंगों को भी काटने चाहिए…