Friendship Day Special : कम बजट में ख़रीदे अपने दोस्त के लिए ये शानदार गिफ्ट्स...

By: Ankur Sun, 05 Aug 2018 1:45:36

Friendship Day Special : कम बजट में ख़रीदे अपने दोस्त के लिए ये शानदार गिफ्ट्स...

5 अगस्त, रविवार को 'फ्रेंडशिप डे' पूरी दुनिया में बड़े जोरो-शोरों के साथ मनाया जाता हैं। इस दिन सभी अपने दोस्तों के साथ समय गुजारना पसंद करते हैं। हांलाकि दोस्तों के साथ तो हर दिन गुजारने की इच्छा होती है, लेकिन ये दिन विशेष होता हैं, और होना भी चाहिए क्योंकि एक दोस्त को अपनी दोस्ती जाहिर करना बहुत बड़ी बात होता हैं और उसके लिए 'फ्रेंडशिप डे' से अच्छा मौका हूँ ही नहीं सकता। इसके लिए आप अपने दोस्तों को गिफ्ट भी दे सकते हैं। अगर आपका बजट काम है तो कोई चिंता की बात नहीं। क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दोस्तों के लिए कम बजट में ख़रीदे गए शानदार गिफ्ट के बारे में। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

* कस्टमाइज उपहार


फ्रैंडशिप डे पर इस बार कस्टमाइज उपहारों की विशेष मांग है। इसमें कॉफी मग, फोटो फ्रेम, डिजाइनर कैंडल, फूलदान, ग्रीटिंग कार्ड, विजिटिंग कार्ड, ज्वैलरी बॉक्स, ईयरिंग्स, टीशर्ट, स्टोल, तकिया, बेडशीट, प्लेट, क्रॉकरी, रिंग्स, रॉकफ्रेम, पेपर वेट, डायरी व दूसरी चीजों पर दोस्ती का प्यार भरा संदेश लिखवाया जा रहा है। दोस्त के साथ अपनी तस्वीर या अपनी फ्रैंडशिप से जुड़ा कोई यादगार पल और उसकी तस्वीर को उपहार पर लगवाया जा रहा है। युवाओं में कस्टमाइज उपहार की मांग काफी है। जहां तक कीमत की बात हैं तो 150 रुपये की शरुआती कीमत से आप दोस्त के लिए गिफ्ट कस्टमाइज करा सकते हैं।

* स्टेच्यू

वैक्स(मोम), मिट्टी और पीओपी के स्टेच्यू भी फ्रैंडशिप डे के लिए खास हैं। रंगीन कुंदन के फ्रैंडशिप बैंड के साथ रबर, मोती, वुड, लेदर, ऊन, स्टोन और धागे के फ्रैंडशिप बैंड हैं। राशियों के चिन्हों के साथ देवी-देवताओं के नाम वाले बैंड, अल्फाबेट से दोस्तों के नाम के बैंड भी बाजार में एवेलेबल हैं। कीमत की बात करें तो ये 50 से 500 रुपये के बीच खरीदे जा सकते हैं।

low budget gifts,friendship day gifts,gift ideas,relationship ,सस्ते गिफ्ट्स, गिफ्ट्स के आईडिया, फ्रेंडशिप डे, दोस्ती में तोहफे, रिश्ते-नाते

* चोकलेट्स

फ्रैंडशिप डे पर दोस्तों को उपहार में देने के लिए चॉकलेट्स, केक, कुकीज और बेकरी फूड की तैयारी तेजी से चल रही है। बेकरी और केक शॉप्स पर फ्रैंडशिप डे के लिए चॉकलेट, मफिंस, कप-केक, फ्रूट-केक, बीटरूट-कुकीज़, मल्टीग्रेन- कुकीज़, बिना अंडे के बेकरी आयटम तैयार हो रहे हैं। साथ ही होममेड मॉक-चॉकलेट, नाम के अक्षरों वाली चॉकलेट तैयार हो रही हैं। विशेष पैकिंग में ये चॉकलेट्स फ्रैंडशिप डे के लिए बनाई जा रही हैं।

* प्लांट्स

आपके दोस्त यदि नेचर लवर हैं तो उनके लिए बेस्ट गिफ्ट हैं प्लांट्स। मार्केट में ऐसे ढेरों इंडोर प्लांटस हैं जिन्हें आप इस फ्रैंडशिप डे अपने दोस्त के लिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग डिजाइन के प्लांट कंटेनर भी उपलब्ध हैं। ये पौधे आपको 150 से 400 की कीमत में मिल जाएंगे। हां, आप इस फ्रैंडशिप डे दोस्तों के साथ मिलकर पौधा लगाना और उसकी जिम्मेदारी लेना बिल्कुल न भूलें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com