आखिर क्या है अलग-अलग गुलाब देने के मायने, जानिए यहां

By: Priyanka Mon, 03 Feb 2020 4:49:33

आखिर क्या है अलग-अलग गुलाब देने के मायने, जानिए यहां

7 फरवरी के साथ ही वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गयी है। इस हफ्ते का पहला दिन रोज डे के साथ शुरू होता है जब आप अपने दिल की बात को इन बेजुबान फूलों की मदद से सामने वाले शख्स तक पहुंचा सकते हैं।अपने चाहने वाले को गुलाब का फूल देकर यही उम्मीद करते हैं कि उनका रिश्ता भी इन फूलों की तरह महकता रहे। आप सिर्फ अपने प्यार का इजहार करने के लिए ही गुलाब का फूल नहीं दे सकते हैं। आप अपनी अलग अलग भावनाओं को बयां करने के लिए गुलाब के फूलों का रंग चुन सकते हैं।7 फरवरी के साथ ही वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गयी है। इस हफ्ते का पहला दिन रोज डे के साथ शुरू होता है जब आप अपने दिल की बात को इन बेजुबान फूलों की मदद से सामने वाले शख्स तक पहुंचा सकते हैं।अपने चाहने वाले को गुलाब का फूल देकर यही उम्मीद करते हैं कि उनका रिश्ता भी इन फूलों की तरह महकता रहे। आप सिर्फ अपने प्यार का इजहार करने के लिए ही गुलाब का फूल नहीं दे सकते हैं। आप अपनी अलग अलग भावनाओं को बयां करने के लिए गुलाब के फूलों का रंग चुन सकते हैं।

meaning of giving different roses on rose day,rose day,valentine day,14 feb,roses,mates and me,relationship tips ,रोज, रोज डे, रिलेशनशिप टिप्स, वैलेंटाइन डे

पीला गुलाब

पीला गुलाब दोस्तों को देने के लिए परफेक्ट चॉइस माना जाता है क्योंकि पीला रंग जोशपूर्ण और ताजगी और उत्साह देने वाला माना जाता है। साथ ही पीला रंग खुशी और गुड हेल्थ का भी प्रतीक है। लिहाजा अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं और आपके दिल में उनकी स्पेशल जगह है तो आप उन्हें पीला गुलाब दे सकते हैं।

गुलाबी गुलाब

अगर आपका दिल किसी को चाहता है लेकिन अभी तक आपने अपने दिल की बात उससे नहीं की है तो आज का दिन अपने दिल की बात कहने का सबसे मुबारक दिन है। आप पिंक कलर का रोज यानी गुलाबी गुलाब को अपने प्रेमी या प्रेमिका के पास लेकर जाइये।।यकीन मानिये आपको शब्दों की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रपोज करने के लिए पिंक गुलाब से बेहतर कुुछ भी नहीं।

सफेद गुलाब

सफेद रंग का गुलाब पवित्रता, शांति और एकता का रंग माना जाता है। इसके साथ ही ये शाश्वत और शुद्ध प्रेम को दर्शाता है। ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते को लंबे समय तक बरकरार रखना है, तो पार्टनर को सफेद गुलाब का फूल गिफ्ट करें। इसलिए शादियों में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सफेद फूल होता है।

meaning of giving different roses on rose day,rose day,valentine day,14 feb,roses,mates and me,relationship tips ,रोज, रोज डे, रिलेशनशिप टिप्स, वैलेंटाइन डे

लैवेंडर गुलाब

क्या आपको लव ऐट फर्स्ट साइट हो गया है? अगर आपका जवाब हां तो आप लैवेंडर रंग का गुलाब सामने वाले व्यक्ति को गिफ्ट कर अपनी भावनाएं उसके सामने व्यक्त कर सकते हैं। हालांकि लैवेंडर रंग का गुलाब बड़ी आसानी से नहीं मिलता और इस रंग के गुलाब को खोजने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

लाल गुलाब


यह गुलाब के फूल का सबसे कॉमन कलर है जो प्यार को दर्शाता है। रेड रोज रोमांस, पैशन और इंटेंस इमोशन्स से जुड़ा हुआ माना जाता है। लाल गुलाब से जुड़ी सबसे अहम बात यह है कि इस गुलाब को देकर आप सामने वाले व्यक्ति को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं आनी आई लव यू कहने का सबसे आसान तरीका है लाल गुलाब।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com