एक अच्छे और यादगार किस के लिए अपनाये ये टिप्स

By: Kratika Tue, 27 Mar 2018 12:26:59

एक अच्छे और यादगार किस के लिए अपनाये ये टिप्स

एक रिलेशनशिप को तभी सफल माना जाता है जब दोनों पार्टनर के बीच आपसी तालमेल और भरोसा हो। और यह आपसी तालमेल और भरोसा तभी बढ़ता है जब दोनों पार्टनर के बीच दूरियां ना हो। रोमांस इस दूरी को कम कर नजदीकियां लाता हैं। रोमांस में किस करना नजदीकियां लाने का सबसे अच्छा तरीका है। एक अच्छा यादगार किस आपके पार्टनर को हमेशा आपकी ओर आकर्षित करता हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपको किस करने में पारंगत बनायेंगे। और आप अपने पार्टनर को एक यादगार किस कर पाएंगे। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* जगह का ख्याल रखें : मौके तो कई बार आते हैं, लेकिन आप हर बार लकी साबित हों यह जरूरी नहीं है। आपको ये सीखने की जरूरत है कि कैसे आप उस जगह और मौके का फायदा उठा सकते हैं। यानी जब अगली बार आप दोनों साथ हों तो नदी के किनारे, पार्क की हुई गाड़ी में, सनसेट देखते वक्त, शाम को ड्राइव पर जाते समय। मूड बनाइए और उन्हें थाम लीजिए। अब वक्त है एक कोमल लेकिन उत्साह से भरे किस का। सही जगह का ध्यान रखकर आप अपने साथी को ऐसा अनुभव दे सकते हैं जो वो कभी नहीं भूलेंगी।

kissing tips,perfect kiss,kissing,mates and me,relationship ,रिलेशनशिप,किस,किस करने के तरीकें,परफेक्ट किस,रिलेशनशिप टिप्स,यादगार किस

* होठों को मुलायम रखें : मुलायम होठों को किस करना सभी को पसंद होता है इसलिए अपने होठों पर लिप बाम जरूर लगाएं। मुलायम होठ होने की वजह से दोनों को अच्छा महसूस होता है और उस पल को अच्छी तरह महसूस कर पाएंगें।

* होंठों के बीच थोड़ी जगह रखें : अपने होठों के बीच इतनी जगह रखें ताकि आप दोनों को किसी प्रकार की असहजता महसूस ना हो। ज्यादा मुंह खोलने की वजह से आपके सलाइवा की वजह से आपके पार्टनर को बुरा बुरा लग सकता है।

* सही ऊर्जा का सही इस्तेमाल : अपनी ऊर्जा पर काबू रखिए। किसी फिल्म या नाटक से प्रेरित होकर अपनी किस को नाटकीय बनाने की जरूरत नहीं है। अगर उन्हें आपकी किसी भी हरकत में बनावट नजर आई तो वो हंसे बिना नहीं रह पाएंगी। उन्हें ऐसी डीप किस देने की जरूरत है, जिससे उन्हें ये एहसास हो जाए कि आपकी दुनिया उनसे ही है।

* केवल होठों पर ही अटके न रहें
: होठों पर लंबे समय तक किस करने से बोरियत का अनुभव भी हो सकता है। इसके लिए आप उनके चेहरे के अलग-अलग हिस्सों पर किस कर सकते हैं। उनके गाल, उनकी ठोडी, आंखों और माथे पर भी किस करना आपके साथी को अच्छा अनुभव दे सकता है। खास खयाल रखिये कि जब आपको एहसास हो कि उनकी सांस बढ़ने लगी है। तो सही वक्त है उनकी गर्दन पर जाने का और फिर उनकी कॉलर बोन पर, फिर कंधों और फिर हाथों पर किस कीजिए। केवल इस बात का ख्याल रखिए कि उन्हें ये महसूस होता रहे कि आप उन्हें कितना चाहते हैं।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com