बच्चों से घर के काम करवाते समय रखें इन बातो का ध्यान, बढ़ेगा उनका आत्मविश्वास

By: Ankur Fri, 06 Sept 2019 3:40:45

बच्चों से घर के काम करवाते समय रखें इन बातो का ध्यान, बढ़ेगा उनका आत्मविश्वास

अक्सर देखा जाता हैं कि घर पर जब भी बच्चे रहते है तो उनके पेरेंट्स उनसे कुछ घर के काम करवाते हैं ताकि बच्चा व्यस्त हूँ जाए एवं मस्ती और शरारत कम करें। बच्चों में घर के काम करवाने की यह आदत उनके भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं और इससे उन्हें आत्मविश्वाश भी मिलता हैं। लेकिन ऐसे में जरूरी हैं कि बच्चों को काम करते समय पेरेंट्स कैसा रिएक्शन देते हैं। आज हम आपको इससे जुड़े ही कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके बड़े काम आएँगे।

काम के बाद करें प्रशंसा
काम करने के बाद हमेशा बच्चों के काम की प्रशंसा करनी चाहिए, इससे वह अगली बार खुशी खुशी आपका काम करेगें। अगर आप उनकी प्रशंसा नही करते है तो काम में किसी भी तरह का मन नही लगता है, उन्हें लगता है कि काम में बदले में आप तो उनकी तारीफ ही नही करते है।

parenting tips,parenting tips in hindi,teach to child,children to do household chores,confidence increase in child ,परेंटिंग टिप्स, परेंटिंग टिप्स हिंदी में, बच्चों कू सीख, बच्चों को घर के काम करवाना, बच्चों में आत्मविश्वाश a बढ़ना

क्रिएटिव तरीके से करवाएं हैल्प
बच्चों से काम करवाना हो तो उन्हें कभी भी न कहें कि यह काम कर दो या यह काम करना है। उन्हें कहों कि आपको उनसे इस काम में हैल्प चाहिए, क्या वह कर देगें। इससे वह हर काम में रुचि लेकर करेगें।

काम करवाते हुए दें पूरा ध्यान
बच्चों को घर का काम करवाते समय उन पर पूरा ध्यान दें। कई बार यह काम करवाते समय आपकों तो कई लाभ हो सकते है, लेकिन वह कुछ नैगेटिव चीजें भी सीख सकते है। इसलिए कोशिश करें की वह जो भी काम करें उससे पॉजीटिव चीजें ही सीखें, जिससे उनके व्यक्तित्व को एक अलग दिशा मिल सकें।

parenting tips,parenting tips in hindi,teach to child,children to do household chores,confidence increase in child ,परेंटिंग टिप्स, परेंटिंग टिप्स हिंदी में, बच्चों कू सीख, बच्चों को घर के काम करवाना, बच्चों में आत्मविश्वाश a बढ़ना

परफैक्शन की उम्मीद न करें
बच्चों को शुरु शुरु में वह काम दें जिससे वह खेल के साथ कर सकें, उनसे कभी भी परफैक्शन की उम्मीद न करें। जब बच्चों को वह काम दिया जाता है जिसमें उन्हें अधिक मेहनत या बार बार करने की जरुरत पड़ती है उससे वह बहुत ही जल्द बोर हो जाते है। इसलिए कोशिश करें की उन्हें वहीं काम दें जिसे वह एंजॉय करते हुए पूरा कर सकें, इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा।

चार्ट बनाएं
छुट्टी के दिन बच्चों को काम देकर एक चार्ट बना दें। जिसमें लिखें की काम कब पूरा हुआ, क्या करना है, कब पूरा होना चाहिए। उन्हें कहें की समय पर काम पूरा करने पर वह उन्हें गिफ्ट या कोई टॉफी देगें। इससे वह खुशी खुशी जल्द ही काम करेगें।

बच्चों की उम्र व क्षमता को रखें ध्यान में
काम देने से पहले बच्चों की उम्र, क्षमता व शक्ति को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। उनकी उम्र के अनुतसार वह जो काम कर सकें उनसे वहीं काम करवाना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com