गर्लफ्रेंड के पेरेंट्स से कर रहे पहली मुलाक़ात, इन बातों का ध्यान रख जमाए इम्प्रेशन

By: Priyanka Fri, 06 Dec 2019 1:32:16

गर्लफ्रेंड के पेरेंट्स से कर रहे पहली मुलाक़ात, इन बातों का ध्यान रख जमाए इम्प्रेशन

कहते हैं फर्स्ट इम्प्रैशन इस दी लास्ट इम्प्रैशन। और अगर ये इम्प्रैशन अपनी भावी जीवनसाथी के पेरेंट्स के सामने दिखाना हो तो मन में घबराहट होना लाज़मी है। रिश्ते की नींव भले ही पड़ चुकी हो मगर बंधन मजबूत बने इस के लिए जरूरी है भावी जीवनसाथी के करीबी लोगों से रिश्ते की शुरुआत खूबसूरत ढंग से करें। हम आपको बतायेगे कि अपने होने वाले सास- ससुर से पहली बार मिलते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-

meeting your girlfriend parents for the first time,tips to meet in laws for the first time,girlfriend parents meet,mates and me,relationship tips ,गर्लफ्रेंड के माता पिता से मिलते समय ध्यान रखे इन बाते का,रिलेशनशिप टिप्स

पहले ही पता कर लें कि वो लव मैरिज के बारे में वो क्या सोचते हैं

आप अपनी गर्लफ्रेंड की मदद से उनके पेरेंट्स की लव स्टोरी पहले से ही पता कर लें, जैसे उन्होंने लव मैरेज की थी या अरेंज। प्रेम विवाह के बारे में वो क्या सोचते हैं। इस तरह की बातें आपको पहले से मालूम होंगी तो उनसे बात करने में आपको सहजता महसूस होगी

झूठ का सहारा न ले

कुछ लोग पहली मुलाकात में खुद को बेहतर साबित करने के चक्कर में अपनी खूबियों को बढ़ाचढ़ा कर बोलते हैं। प्रॉपर्टी को ले कर भी झूठ बोल जाते हैं। मगर ध्यान रखें , इस तरह आप अपने जीवनसाथी और उन के अभिभावकों की नजरों में गिर जाएंगे। क्योंकि जब उन्हें असलियत पता लगेगी तो उन की नजर में आप का सम्मान कम हो जाएगा।

अपना पहनावा रखें ठीक

कई मौकों पर किसी से मिलने के दौरान सामने वाला व्यक्ति आपके कपड़ों से ही जज कर लेता है। उनके पेरेंट्स से जब मिलने जाएं तो अपने पहनावे पर ध्यान जरूर दें। आप ना ज्यादा कैजुअल कपड़े पहनें और ना ही बहुत ज्यादा फॉर्मल बनकर जाएं। वैसे आप चाहें तो इस मामले में अपनी गर्लफ्रेंड की मदद ले सकते हैं।

meeting your girlfriend parents for the first time,tips to meet in laws for the first time,girlfriend parents meet,mates and me,relationship tips ,गर्लफ्रेंड के माता पिता से मिलते समय ध्यान रखे इन बाते का,रिलेशनशिप टिप्स

फोन से उलझे न रहे

पहली मुलाकात के समय फोन पर लगातार मैसेज करने, व्हाट्सएप या ईमेल चेक करने या ब्राउजिंग आदि करने से बचें। इस से आप के भावी जीवनसाथी के पेरेंट्स को लगेगा जैसे आप उन से बातें करने में रुचि नहीं रखते और वे खुद को अपमानित महसूस करेंगे।

खाली हाथ ना जाएं

आप मुलाकात करने के लिए उनके घर जा रहे हैं तो खाली हाथ ना जाएं, साथ में कोई गिफ्ट ले जाना अच्छा रहेगा। आप तोहफे में कोई महंगी या निजी चीज देने से बचें। आप कोई शो पीस, फूल, चॉकलेट या किताब दे सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com