ब्रेकअप से बचने में आपकी मदद करेंगी ये बातें, जरूर रखें इनका ध्यान

By: Priyanka Fri, 27 Dec 2019 09:23:16

ब्रेकअप से बचने में आपकी मदद करेंगी ये बातें, जरूर रखें इनका ध्यान

किसी भी रिश्ते को बरकरार रखने के लिए गिफ्ट्स देना, केयर करना ही काफी नहीं बल्कि कुछ खास बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरुरी होता है। कई बार हम जाने अनजाने बात या ऐसे काम कर जाते हैं, जो हमारे पार्टनर को बहुत दुख पहुंचाते हैं।कभी-कभी स्थिति ब्रेकअप तक भी पहुंच जाती है। हम आपको आपको जो बाते बतायगे उनका ध्यान रखकर आप ब्रेकअप से बच सकते हैं।

tips to  avoid breakup,break up,reasons of break up,relationship tips,mates and me,avoid break ups with these tips ,ब्रेकअप से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान,रिलेशनशिप टिप्स

जरुरत से ज्यादा कंजूस ना हों

अगर आप नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं, तो ऐसे में बहुत ज्यादा कंजूसी करने से बचें। क्योंकि अगर आप रिश्ते की शुरुआती दौर में ही डेट पर या गर्लफ्रेंड की जरुरी चीजों में पैसे बचाने की आदत को अपनाएगें, तो इससे पार्टनर धीरे-धीरे दूर होने लगेगा। ऐसे में आप कभी कभी ही सही लेकिन दिल खोलकर खर्चा करेगें, तो भी रिश्ता परफेक्ट चलेगा। आप नए रिश्ते में खर्चे को मैनेज करने के लिए आधा-आधा या रोटेशन वाला सिस्टम भी अपना सकते हैं।

बार-बार डिस्टर्ब ना करें

अगर आप पार्टनर पर शक करेंगे , उनको मैसेज करके परेशान करेंगे या बार-बार मिलने की जिद करेंगे तो ये आपके रिलेशनशिप के लिए अच्छा नहीं होगा। क्योंकि अधिकांश लड़कियों को बार-बार डिस्टर्ब करने वाले लड़के ज्यादा लंबे समय तक पसंद नहीं आते हैं और वो उनसे दूरियां बनाने लगती हैं।

tips to  avoid breakup,break up,reasons of break up,relationship tips,mates and me,avoid break ups with these tips ,ब्रेकअप से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान,रिलेशनशिप टिप्स

पार्टनर पर गुस्सा ना करें

कुछ लड़के रिश्ते की शुरुआत में ही लड़कियों पर अपना अधिकार समझने लगते हैं और उन पर कभी भी कहीं भी चिल्लाना या गुस्सा करना शुरु कर देते हैं। ऐसी गलती कभी ना करें, क्योंकि लड़कियां ऐसे पार्टनर को ज्यादा लंबे समय तक झेल सकतीं।

पार्टनर को बदलने की कोशिश ना करें

आपको इस बात को समझना चाहिए कि कमियां और खूबियां हर किसी में होती हैं । अगर आप रिश्ते के शुरुआती दौर में ही पार्टनर को अपने मुताबिक बदलने की कोशिश करेगें, तो इससे रिश्ते में कड़वाहट आना तय है क्योंकि हर कोई प्यार के जरिए खुद को पार्टनर के अनुसार बदलना पसंद करता है, लेकिन जब उसे जबरदस्ती ऐसा करवाया जाता है, रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाता।

रिश्ते में ईगो या अहम को ना आने दें


अगर आप नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं, तो ऐसे में अपने रिलेशनशिप में कभी भी 'अहम' यानि 'मैं' को ज्यादा अहमियत न दें। क्योंकि अधिकांश लड़कियों को ऐसे लड़के के कतई पसंद नहीं होते हैं, जो सिर्फ अपनी च्वॉइस, परिवार, दोस्तों और काम करने के तरीकों की बात बात में तारीफ करें और दूसरों को उसके बारे में जबरदस्ती बताएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com