अरेंज मैरिज में शादी के पहले पार्टनर से ये 5 बातें करना बेहद जरूरी
By: Priyanka Wed, 27 Nov 2019 10:28:55
अरेंज मैरिज करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आप आंखें बंद कर सभी बातें अपने पेरेंट्स पर छोड़ दें। वैसे तो पेरेंट्स आपके लिए सभी कुछ अच्छा ही देखेंगे, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं, जो केवल आप ही जानती हैं। आपके बारे में ये बातें आपके माता-पीता को भी नहीं पता होती हैं। लेकिन हो सकता है कि ये बातें आपके पार्टनर के लिए जानना जरुरी हों, और आपके लिए भी अपने पार्टनर की कुछ बातें पहले से जानना जरुरी होगा ही, इसलिए आप भले ही अरेंज मैरिज करने जा रही हों, लेकिन कुछ बातों को अपने पार्टनर से पहले ही सुनिश्चित कर लें। आइए, जानते हैं, वे कौनसी बातें हैं-
शादी कब करनी है
जब भी बड़े आपका रिश्ता तय करें, तो आप तुरंत शादी न करें। शादी से पहले कुछ महीने अपने पार्टनर को जानने-समझने और उसके साथ समय बिताने में जरुर दें।इस बात के बारे में अपने होने वाले पार्टनर से जरूर बात करें।
एक दूसरे का पास्ट डिसकस करें
अपने होने वाले पार्टनर को अपने अतीत के बारे में जरुर बताएं और उनका अतीत भी जान लें। इससे आगे जाकर कोई गलतफहमी नहीं होगी। यदि आपने साथी को आपके अतीत से कोई समस्या होगी तो आप पहले ही एक गलत रिश्ते में बंधने से बच जाएंगी।
फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के बारे में पता करें
शादी से पहले अपने पार्टनर की सैलेरी जरुर जान लें और अपनी इनकम भी उन्हें जरूर बता दें, साथ ही आर्थिक मामलों को लेकर आपकी सोच से भी पार्टनर को परिचित करवा दें। उन्हें बता दें कि आप घर खर्च में कितना सहयोग कर पाएंगी या नहीं कर पाएंगी।
परिवार के बारे में भी जानें
होने वाले साथी के परिवार के साथ भी कुछ समय जरूर बिताएं। यदि उनका रहन-सहन व सोच-विचार आपके परिवार से बहुत ज़्यादा अलग होगा तो आपको एडजस्ट करने में दिक्कत आ सकती है। ऐसा होने पर सोच-विचार कर ही आगे बढ़ें।
अपनी सपनों के बारे में बतायें
आप भविष्य में क्या करना चाहती हैं व कैसी जीवनशैली चाहती हैं, बच्चों को लेकर आपके क्या इरादें हैं, कहीं घूमने जाना चाहती हों या फिर कुछ नया काम करना चाहती हों, आदि भी पार्टनर को जरूर बता दें। समान सोच होने पर ही पार्टनर के साथ आगे बढ़ें।