करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड के वेडिंग का ग्रैंड रिसेप्शन

By: Sandeep Gupta Fri, 21 Apr 2017 5:08:30

करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड के वेडिंग का ग्रैंड रिसेप्शन

source: navbharatimes

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हज्बंड संजय कपूर ने 13 अप्रैल को दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सचदेवा से शादी कर ली। शादी के बाद न्यू यॉर्क में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखी गई जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस तस्वीर में संजय और प्रिया वेडिंग केक काटते नजर आ रहे हैं।

karishma kapoor,sanjay kapoor,karishma kapoor ex husbands grand wedding reception

संजय की प्रिया से कई साल पहले न्यू यॉर्क में मुलाकात हुई थी और दोनों पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में थे। बता दें कि प्रिया सचदेव की पहली शादी होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल के साथ हुई थी। वहीं संजय कपूर की यह तीसरी शादी है।

करिश्मा और संजय ने 13 साल पहले शादी की थी जिसके बाद पिछले साल ही दोनों ने तलाक ले लिया था। संजय और करिश्मा के दो बच्चे भी हैं जिनका नाम समाइरा और कियान है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों करिश्मा भी बिजनसमैन संदीप तोशनीवाल को डेट कर रही हैं। पिछले दिनों में इन दोनों को कई मौके पर एक साथ देखा गया है। संजय की शादी के बाद से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अब करिश्मा भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com