बचना चाहते हैं प्यार में रिजेक्शन से, इजहार से पहले ये बातें जानना जरूरी

By: Ankur Fri, 28 June 2019 4:22:40

बचना चाहते हैं प्यार में रिजेक्शन से, इजहार से पहले ये बातें जानना जरूरी

अक्सर देखा गया हैं कि लोग प्यार तो कर लेते हैं लेकिन इनकार के डर से इजहार नहीं कर पाते हैं। यह डर सभी युवाओं में रहता है और वे अपने पुआर को खोने लगते हैं। लेकिन अगर आप अपने रिश्ते को कुछ इस तरह तैयार करें कि वो आपको रिजेक्ट ही ना कर सकें तो कैसा रहें। जी हाँ, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी रिलेशनशिप मजबूत होगी और आपके प्यार के इजहार में रिजेक्शन नहीं होगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

तारीफ एक हद तक
अपने पार्टनर को कॉम्पलिमेंट देना अच्छी बात है और जाहिर तौर पर आपके पार्टनर को भी अच्छा लगेगा। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप अपने पार्टनर की इतनी तारीफ न कर बैठें की आपका पार्टनर इन्हें फेक समझ बैठे।

relationship tips,relationship tips in hindi,express your feelings,propose tips ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, प्यार का इजहार, प्यार में इंकार का डर, प्रपोज करने के टिप्स

स्पेस दें
जितना जरूरी अपने पार्टनर का साथ देना होता है उतना ही जरूरी ये भी एक है कि आप अपने पार्टनर को उचित स्पेस दें। आपका बात-बात पर फोन करना और हर वक्त साथ रहने की जिद्द आपके पार्टनर को इरिटेट कर सकती है जो आपके लिए ही बुरा साबित हो सकता है।

प्रपोज
आप किसी को प्रपोज केवल तभी करें जब आपको पूरा भरोसा हो कि आप उस लड़के/लड़की से प्यार करते हैं। अगर आप खुद ही अपनी फीलिंग्स को लेकर असमंजस में रहेंगे तो अपनी दिल की बात भी सामने वाले को ठीक से नहीं बता पाएंगे और ना ही आपकी बातों में सच्चाई झलकेगी।

relationship tips,relationship tips in hindi,express your feelings,propose tips ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, प्यार का इजहार, प्यार में इंकार का डर, प्रपोज करने के टिप्स

कॉन्फिडेंट रहें ओवरकॉन्फिडेंट नहीं
अपने क्रश को प्रपोज करते वक्त आप अपने ऊपर कॉन्फिडेंस जरूर रखें लेकिन इस बात का भी ख्याल रखें की वो कॉन्फिडेंस ओवरकॉन्फिडेंस न बन जाए क्यों फिर आपका ओवरकॉन्फिडेंस आपकी बॉडी लैंग्वेज में भी दिखेगा और फिर आपका रिजेक्शन होना तय है।

पार्टनर से बढ़कर दोस्त बने
अगर आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपसे हर बात शेयर करे और आपको अपनी जिंदगी सबसे जरूरी हिस्सा बनाए तो सबसे पहले आपको उनका दोस्त बनना पड़ेगा। आपको इस हद तक उनसे खुद को जोड़ना होगा कि वो आप से कोई बात दिल खोलकर और बिना झिझके कर सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com