इस तरह पता लगाए कहीं आपका भावी जीवनसाथी कंजूस तो नहीं

By: Priyanka Tue, 07 Jan 2020 5:32:48

इस तरह पता लगाए कहीं आपका भावी जीवनसाथी कंजूस तो नहीं

पुरुष अक्सर शिकायत करते देखे जाते है कि आज की महिलाएं बहुत खर्चीली हैं और यहां तक कह देते हैं कि अपने खर्चों को पूरा करने में वे अपने पति से धोखाधड़ी करने से भी नहीं कतराती। लेकिन ऐसे तर्कों के पीछे कई बार वे अपनी कंजूस प्रवृति को छिपा रहे होते है। ऐसे पुरुषों की पहचान उनकी कुछ ख़ास तरह की आदतों से आसानी से की जा सकती है।शादी के बंधन में बांधने से पहले लड़के के अंदर झांककर देखिये और उसके व्यवहार से यह समझने की कोशिश कीजिये कि वह कंजूस प्रवृति का है।या खुले दिल का मालिक।

future life partner is miser,mates and me,relationship tips,life partner qualities ,रिलेशनशिप टिप्स, कहीं कंजूस तो नहीं है आपका भावी जीवनसाथी

यह दावा करना कि पैसे से खुशियां नहीं आती

बहुत से कंजूस पति अपनी पत्नी से कहते सुने जा सकते हैं कि पैसो का ख़ुशी से कोई सम्बन्ध नहीं है। इस तरह वे उनकी धारणा पर खुद की सोच को थोपने का प्रयास कर रहे होते हैं। ये बात सही है कि खुशी का पर्याय पैसा नहीं है लेकिन ये भी सही है कि चुनौतियों से भरी दुनिया में एक आरामदायक जीवन जीने और सुरक्षा का एहसास दिलाने में पैसा मददगार जरूर है।

टिप ना देने में विश्वास रखते हैं


इस तरह पुरुषों का मानना होता है कि बचत करना पैसा कमाने के बराबर होता है। क्या आपने कभी गौर किया है कि आपका पार्टनर रेस्तरॉ या कैफे में टिप नहीं देता ? अगर ऐसा है तो ये अच्छा संकेत नहीं है। इस तरह के छोटे-छोटे व्यवहार आपको अपने होने वाले जीवनसाथी की वास्तविक प्रकृति जानने का मौका देते हैं। अगर वो छोटी सी टिप देने में भी कंजूसी है तो उससे कुछ अच्छे की उम्मीद करना बेकार है।

future life partner is miser,mates and me,relationship tips,life partner qualities ,रिलेशनशिप टिप्स, कहीं कंजूस तो नहीं है आपका भावी जीवनसाथी

आपके दम पर करते हैं बचत

कंजूस व्यक्तियों को इस बात का एहसास नहीं होता कि उनकी पत्नी घर-परिवार के कामकाज निपटाकर उनके लिए बड़ी बचत करती है। यहां इसके मायने ये नहीं है कि पति अपनी पत्नी को वेतन दे लेकिन वे उनकी जिम्मेदारियों को समझते हुए उन्हें सम्मान देने के साथ काम में मदद करने वाले आधुनिक उपकरण लेकर दे सकते हैं।

कभी एक कप कॉफ़ी के लिए भी नहीं बोलते

कंजूस पुरुष हमेशा विकल्पों तलाश में रहते हैं। वे बाहर खाने में विश्वास नहीं रखते क्योंकि उन्हें ये ख़र्चीला और बेतुका लगता है। उन्हें यह समझने में मुश्किल होती है कि एक फाइनेंसियल रूटीन से बाहर निकलना जरूरी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com