सर्वे : बदल रही है भारतियों की सेक्स लाइफ, अब 18 साल से पहले ज्यादा लोग खो रहे है अपनी वर्जिनिटी

By: Pinki Sun, 03 Nov 2019 08:15:07

सर्वे : बदल रही है भारतियों की सेक्स लाइफ, अब 18 साल से पहले ज्यादा लोग खो रहे है अपनी वर्जिनिटी

आज के बदलते समय में लोगों में अपनी सेक्स लाइफ के बारें में खुलकर बात करने लगे है। हाल ही में इंडिया टुडे द्वारा किए गए 17वें सेक्स सर्वे कई चौकाने वालें आंकडें सामने आए है। साल 2003 की तुलना में आज लोग खुलकर अपनी सेक्स लाइफ के बारें में बाते कर रहे है। अगर साल 2003 के सर्वे पर नजर डालें तो 6% लोग थे जिन्होंने 18 साल से पहले सेक्स का अनुभव कर लिया था, वही 8% लोगों का कहना था कि उन्होंने 18-26 साल की उम्र के बीच पहली बार शारीरिक संबंध बनाए।

relationship,sex relationship,indians physical life,physical life,relationship physical in small age,first time intimate,first experience,happier relationship,bedroom secrets ,सेक्स लाइफ

46% लोगों ने माना था कि वे 27-40 साल की उम्र के बीच ही पहली बार फिजिकल हुए थे। वही साल 2013 के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह कुछ अलग ही निकल कर आए थे। जहां 2003 में 18 साल से पहले सेक्स का अनुभव लेने वालों की संख्या 6% थी वही 2013 में यह बढ़कर 11% हो गई थी। 18-26 साल की उम्र के बीच पहली बार शारीरिक संबंध बनाने वाले 13% लोग थे।

relationship,sex relationship,indians physical life,physical life,relationship physical in small age,first time intimate,first experience,happier relationship,bedroom secrets ,सेक्स लाइफ

लेकिन 2019 के आंकड़ों ने तो सभी को चौका दिया। साल 2019 के आंकड़ों में भारतियों में सेक्स के प्रति ज्यादा खुलापन नजर आया। जहां 2013 में 18 साल से पहले फिजिकल होने वालों का प्रतिशत 11% वही 2019 में ये आकड़ा बढ़कर 33% तक पहुंच गया है। रिपोर्ट में 18-26 साल की उम्र में पहली बार शारीरिक संबंध का अनुभव करने वाले 52% थे। जबकि 27-40 उम्र के बीच इसका अनुभव पहली बार लेने वालों की संख्या घटकर 14% ही रह गई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com