
मेहमान और मेजबान का रिश्ता काफी अनोखा होता है। कुछ लोगों का आना हमें अच्छा लगता है तो वहीं कुछ लोगों के आने की खबर सुनते ही हमारे मन मे नकारात्मक भाव आने लगते हैं। क्यूकि जाने-अनजाने वे लोग मेजबान को काफी परेशान कर देते है। इसलिए आप भी जब किसी के घर मेहमान बनकर जाएं तो इन बातों का ध्यान रखें ताकि आपका मेजबान आपके आने की खबर सुनकर दुखी ना हो-


मदद को रहें तैयार
मेहमान हैं तो ये ना समझें कि आपका हर काम मेजबान करेगा। आप भी उसकी मदद करें जैसे खाना परोसना, सब्जी काटना आदि। इससे मेजबान को अपनापन महसूस होगा।
साफ-सफाई का रखें ध्यान
अपना बिस्तर खुद ठीक करें। बाथरूम साफ रखें और बिना काम के बिजली का उपयोग ना करें। अपना जरूरी सामान साथ लाएं जैसे टूथपेस्ट, तौलिया कंघा आदि।














