मेहमान बनकर जाएं तो ध्यान रखें ये बातें, मुस्कुराहट के साथ होगा आपका स्वागत

By: Priyanka Thu, 14 Nov 2019 9:56:55

मेहमान बनकर जाएं तो ध्यान रखें ये बातें, मुस्कुराहट के साथ होगा आपका स्वागत

मेहमान और मेजबान का रिश्ता काफी अनोखा होता है। कुछ लोगों का आना हमें अच्छा लगता है तो वहीं कुछ लोगों के आने की खबर सुनते ही हमारे मन मे नकारात्मक भाव आने लगते हैं। क्यूकि जाने-अनजाने वे लोग मेजबान को काफी परेशान कर देते है। इसलिए आप भी जब किसी के घर मेहमान बनकर जाएं तो इन बातों का ध्यान रखें ताकि आपका मेजबान आपके आने की खबर सुनकर दुखी ना हो-

guest,going as a guest,remember these things as a guest,guest tips,relationship tips,mates and me ,मेहमान बनाकर जाये तो याद रखे ये बाते, मेहमान, रिलेशनशिप टिप्स

आने की जानकारी दें

जब आप किसी के घर मेहमान बनकर कुछ दिन रूकने के लिए जाने की सोच रहे हैं तो इसकी जानकारी मेजबान को जरूर होनी चाहिए। ताकि वह पहले से आपके रूकने की व्यवस्था कर लें और आपके जाने या रहने उनके घर के सदस्यों को कोइ परेशानी ना हो।


कमी ना ढूंढें

आप जहां मेहमान बनकर जा रहे हैं वहां हो सकता है हर काम आपके मनमुताबिक ना हो। ऐसे में वहां कि सुविधाओं में मीनमेख ना निकालें। कुछ भूल या कमी होने पर उसे नजरअंदाज करें।

समय का रखें ख्याल


सुबह समय पर जागें और रात को समय पर घर लौटकर आएं। अपने मेजबान को पहले से जानकारी दें कि आप खाना खाकर लौटेगें या कहीं बाहर ही खाकर आएंगें।

guest,going as a guest,remember these things as a guest,guest tips,relationship tips,mates and me ,मेहमान बनाकर जाये तो याद रखे ये बाते, मेहमान, रिलेशनशिप टिप्स

मदद को रहें तैयार

मेहमान हैं तो ये ना समझें कि आपका हर काम मेजबान करेगा। आप भी उसकी मदद करें जैसे खाना परोसना, सब्जी काटना आदि। इससे मेजबान को अपनापन महसूस होगा।

साफ-सफाई का रखें ध्यान


अपना बिस्तर खुद ठीक करें। बाथरूम साफ रखें और बिना काम के बिजली का उपयोग ना करें। अपना जरूरी सामान साथ लाएं जैसे टूथपेस्ट, तौलिया कंघा आदि।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com