अपने पार्टनर से भूलकर भी ना करें ये 5 बातें, बनाती हैं रिश्तों में दरार
By: Priyanka Wed, 12 Feb 2020 4:29:35
एक अच्छे रिलेशनशिप की निशानी यही है कि आप अपने पार्टनर के कोई बात ना छिपाए। मगर, कुछ बातें ऐसी होती हैं, जो आपको अपने ब्वॉयफ्रेंड से कभी नहीं कहनी चाहिए। आपकी इन बातों की वजह से वो नाराज भी हो सकती है। चलिए जानते हैं ऐसी कौन-सी बातें है, जो आपको अपने ब्वॉयफ्रेंड से कभी नहीं कहनी चाहिए। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ बातें जो आपको कभी अपने प्रेमी से कभी नहीं करनी चाहिए, वरना वे नाराज हो सकते हैं।
एक्स के बारे में ना करें बात
भूलकर भी अपने पार्टनर के सामने पूर्व प्रेमी की बात ना करें क्योंकि उन्हें यह जानने में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं होती है कि वो कैसे था। अगर आप पार्टनर से एक्स के बारे में बता करेंगे तो उन्हें लगेगा कि आप पुराने पार्टनर को भूल नहीं पाई।
तुम उसकी तरह क्यों नहीं हो
कभी भी अपने पार्टनर की तुलना अपने दोस्त, एक्स या किसी ओर से ना करें। ऐसा बोलने से वह सोचते है कि अगर आपको दूसरे की अच्छाईयां दिख रहीं है तो फिर वो मेरे साथ क्यों हैं।
घरवाले नहीं करते पसंद
अगर घरवाले या कोई दोस्त आपके ब्वॉयफ्रेंड को पसंद नहीं करते तो उसे पार्टनर को ना बताए। हां अगर आपको कोई बात पसंद ना हो तो बैठकर उनसे आराम से बात करें।
बैंक बैलेंस कितना है?
अगर आप शादीशुदा है तो आपको यह पूछने का पूरा हक है क्योंकि तब आपके ऊपर जिम्मेदारियां होती हैं। अगर, अपने ब्वॉयफ्रेंड से बैंक बैलेंस के बारे में कभी ना पूछें। इससे उनकी सेल्फ रिस्पेक्ट हर्ट होती है और वो नाराज हो सकते हैं।
क्या खाया, कब खाया?
भले ही लड़कियों को अपने पार्टनर के चिंता हो लेकिन फिर भी उनसे दिनभर की डिटेल ना लें। क्या खाया कब? क्या कर रहे हो? जैसी बातें उन्हें इरिटेट करती हैं। उन्हें लगता है कि आप उनकी आजादी छीन रही हैं