प्यार की झप्पी का जादू बड़े कमाल का, मिनटों में दूर होती हैं रिश्तों की दूरियां
By: Priyanka Mon, 18 Nov 2019 1:43:58
पतिपत्नी के बीच छोटेमोटे झगड़े उन के डेली रूटीन का हिस्सा होते हैं, जहां वे बिना सोचेसमझे झगड़ पड़ते हैं। वहीं ऐसे में प्यार की एक छोटी सी झप्पी बड़ा कमाल दिखा सकती है। वह छोटे से झगड़े को बड़ा झगड़ा बनने की स्पीड में बे्रक लगा सकती है।ऐसा नहीं कि प्यार की झप्पी सिर्फ झगड़ों को ही सुलझाती है। दरअसल, प्यार की छोटी सी झप्पी पतिपत्नी के रिश्ते में बड़ेबड़े कमाल भी दिखाती है।आईये जानते छोटी सी प्यार की झप्पी के बड़े बड़े फायदे -
डर गायब करने में
डर सबको लगता हैं पर हर किसी की वजह अलग-अलग होती हैं लेकिन इसका इलाज एक ही होता है, वो हैं गले लग जाना। जब आपके पार्टनर को किसी बात से डर लगे तो तुरंत उसे गले लगा ले तो एकदम से उसका डर जैसे कहीं गायब हो जायेगा और वो अपने आप को बिलकुल सुरक्षित महसूस करेगा।
अकेलेपन, अलगाव और गुस्से को दूर करने में
एक झप्पी ऑक्सीटॉसिन के लेवल को बढा देती है जो अकेलेपन, अलगाव और गुस्से को झट से दूर करता है। बहुत देर तक किसी को गले लगाकर रखने से सिरोटोनिन बढ़ता है जो मूड को अच्छा करके खुशी का एहसास कराता है।
बिना बोले सब कुछ बोलने में
पतिपत्नी का एकदूसरे के प्रति अपने प्यार का प्रदर्शन का तरीका है प्यार की झप्पी, जिस का अर्थ होता है कि तुम मुझे सब से प्यारे हो। प्यार की झप्पी देते समय यह हरगिज न सोचें कि आप कहां हैं किस के सामने हैं।
आत्म सम्मान बढ़ाने में
झप्पी देने से आत्म सम्मान भी बढ़ता है। हर कोई खुद को चाहता है कि उसे ढेर सारा प्यार और केयर मिले। उसको हमेशा खास होने का एहसास कराया जाए।
प्यार में रोमांस का तड़का लगाने में
विवाह के कुछ वर्षों बाद जब घर व औफिस की जिम्मेदारियों के बीच पतिपत्नी के रिश्तों में बोझिलता आ जाती है, तो ऐसे में प्यार की झप्पी पुराने दिनों की यादों को ताजा करती है और पतिपत्नी के प्यार में रोमांस का तड़का लगाती है।