कैसे बनाए अपने सास ससुर के दिल में जगह ये टिप्स करेंगी आपकी मदद

By: Priyanka Thu, 07 Nov 2019 10:06:51

कैसे बनाए अपने सास ससुर के दिल में जगह ये टिप्स करेंगी आपकी मदद

ससुराल में भले ही एक लड़की का रिश्ता उसके पति के साथ जुड़ता हो लेकिन सास और ससुर दोनों ही आपके इस रिश्ते का आधार होते हैं। अगर आप अपने सास ससुर के साथ अच्छा रिश्ता रखती हैं यानि कि उन्हें अपने माता पिता की तरह मानती हैं तो निश्चित है कि वह भी आपको बेटी का दर्जा देंगे।जिससे रिश्ते में तो मिठास आएगी ही साथ ही आपका ससुराल में दर्जा भी बढ़ेगा। आज हम आपको बतायेगे अपने सास ससुर के साथ अपने रिश्ते को मजबूत कैसे बनाए ...

mother in law,father in law,daughter in law,relationship,mates and me,relationship tips ,सास बहु का रिश्ता, ऐसे करे खुश अपने सास ससुर को, रिलेशनशिप टिप्स

हर फैसले में उनकी राय लें

अगर आप अपने सास ससुर के साथ एक हेल्दी रिलेशन चाहती हैं तो घर के हर फैसले में उनकी राय जरूर लें। यहां तक कि अगर आप वर्किंग हैं तो उनके साथ अपने ऑफिस की बातें शेयर करें। अगर आप जॉब चेंज करना चाहती हैं या कोई दूसरा करियर चुनना चाहती हैं तो अपने ससुर से जरूर सलाह लें। इससे आप दोनों के बीच प्यार और विश्वास बढ़ेगा। साथ ही ससुर भी आपको एक बेटी की तरह राह देंगे।

उनके साथ कुछ वक्त बिताएं


चाहे आप हाउस वाइफ हैं या वर्किंग वूमेन हैं पति और बच्चो के साथ साथ अपने सास ससुर के साथ जरूर वक्त बिताएं। मान लीजिए अगर आप उन्हें चाय देने जा रही हैं या रात को जब उन्होंने डिनर कर लिया है तो दूध देने के बहाने से जाएं और उनके साथ कुछ देर बैठकर घर परिवार की बातें करें या हंसी मजाक करें। ऐसा भी हो सकता है कि वह खुद इस चीज के लिए न बोलें लेकिन अगर आप उनके साथ फ्रेंडली बात करना शुरू करेंगी तो आपके सास ससुर को बहुत अच्छा लगेगा।

अपने साथ बाहर लेकर जाये

60 साल या उसके बाद की उम्र के व्यक्ति को कोई एंटरटेन नहीं करना चाहता है। लेकिन आप ऐसा न करें। जिस दिन भी आपकी छुट्टी है उस दिन गाड़ी निकालें या कैब बुक करें और अपने सास ससुर को बाहर लेकरजाएं और उन्हें बाहर उनकी पसंद का कुछ खिलाएं। इससे रिश्ते में तो सकारात्मकता आएगी ही साथ ही वह हमेशा आपके पक्ष में भी रहेंगे।

अपने बच्चो को उनके साथ समय बिताने का मौका दे

दादा दादी के लिए उनके पोते पोतियो से बढ़कर कोई नहीं होता ! आप अपने बच्चो को उनके साथ समय बिताने के लिए प्रेरित करे इससे बच्चो में भी अच्छे संस्कार आएंगे और आपके सास ससुर भी खुश रहेगे

अपने दोस्तों व मायके वालो के सामने उनको विशेष तवज्जो दे –

किसी मौके पर जब आपके सास ससुर और मायके वाले एक साथ इकठे हो तो अपने सास ससुर को अकेला महसूस ना होने दे









हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com