बच्चों की जिद्दी बिगाड़ती हैं उनका भविष्य, पेरेंट्स रखें इन बातों का ध्यान

By: Ankur Mon, 02 Sept 2019 6:36:30

बच्चों की जिद्दी बिगाड़ती हैं उनका भविष्य, पेरेंट्स रखें इन बातों का ध्यान

आज के समय में बच्चों का बदलता हुआ व्यवहार पेरेंट्स के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं। क्योंकि बच्चे आजकल स्वभाव से जिद्दी होने लगे हैं जो कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इसी के साथ ही बच्चों की जिद्दी उन्हें अच्छा इंसान बनने से रोकती हैं जिसका असर उनके भविष्य पर भी पड़ता हैं। ऐसे में पेरेंट्स को कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती हैं ताकि बच्चों को संभाला जा सकें और उनके जिद्दीपन को दूर किया जा सकें। आज हम आपके लिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

parenting tips,parenting tips in hindi,stubborn child,tips to handle stubborn child ,परेंटिंग टिप्स, परेंटिंग टिप्सम हिंदी में, बच्चों की परवरिश के तरीके, बच्चों का जिद्दीपन, जिद्दी बच्चों ओ सँभालने के तरीके

आज़ादी
माँ बाप का बच्चों के प्रति फ़िक्रमंद होना बिलकुल सही हैं लेकिन यह ध्यान भी रखना होता हैं कि उनकी अपनी आज़ादी उनसे न छीन जाये। आज के समय में बच्चों को उनका स्पेस देना भी बहुत ज़रूरी हैं।

जिद्द को सही दिशा देना
बच्चों के सामने यदि कोई चुनौती रखी जाये तो बच्चे खुद को साबित करने के लिए दिया गया काम पूरा करने के लिए अपना जी-जान लगा देते हैं। बस आप को भी यही बात ध्यान में रखकर उनकी जिद्द को सही दिशा दे कर उन्हें और रचनात्मक बना सकते हैं।

parenting tips,parenting tips in hindi,stubborn child,tips to handle stubborn child ,परेंटिंग टिप्स, परेंटिंग टिप्सम हिंदी में, बच्चों की परवरिश के तरीके, बच्चों का जिद्दीपन, जिद्दी बच्चों ओ सँभालने के तरीके

सख्ती
इस बात के लिए आप को बच्चों से दोस्ती करनी ज़रूरी हैं। यह अक्सर देखा गया हैं यदि कोई पेरेंट्स अपने बच्चों के बहुत अधिक सख्त हैं तो बच्चे उनसे अपनी निजी बात तो क्या अपनी सामान्य बात तक नहीं बताते हैं और इसकी वजह होती हैं आवश्यकता से अधिक सख्ती। सख्ती ज़रूरी हैं लेकिन उतनी ही जितनी की बच्चे इसके कारण आप से छुपाने न लगे।

ओवर केयरिंग
बच्चों के प्रति माता पिता का ओवर केयरिंग होना भी उन्हें ज़िद्दी बना देता हैं। दरअसल बच्चे माँ बाप द्वारा की जा रही परवाह को कभी कभी उनके प्रति अविश्वास समझते हैं और इस बात को गलत साबित करने के लिए बच्चे हर वो काम करते हैं जिन्हें उन पर रोक लगी होती हैं। बस यही बात आगे चल कर जिद्द में बदलती जाती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com