ऑफिस में रखें इस तरह का व्यवहार, बनेंगे दूसरों के लिए आदर्श

By: Priyanka Thu, 16 Jan 2020 7:02:13

ऑफिस में रखें इस तरह का व्यवहार, बनेंगे दूसरों के लिए आदर्श

काम में विशेषज्ञता नौकरी दिलाने में मदद करती है तो सही व्यवहार लंबे समय तक टिकाने में मददगार होता है। इससे कर्मचारी की ऑफिशियल रेटिंग घट-बढ सकती है। हम में से अधिकतर लोगों के दिन का एक बड़ा हिस्सा ऑफिस में गुजरता है। ऐसे में ऑफिस में अलग-अलग लोगों से आपका व्यवहार भी काफी मायने रखता है।ऑफिस में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो दूसरों के लिए आदर्श बन जाते हैं। हर बात में उनकी मिसाल दी जाती है तो क्यों न आप भी अपने व्यवहार में कुछ ऐसा परिवर्तन लाएँ कि आप भी अपने सहकर्मियों के चहेते बन जाएँ।

behavior in the office,how you should behave in office,office behavior,mates and me,relationship tips ,रिलेशनशिप टिप्स, कैसा हो आपका ऑफिस में व्यवहार , ऑफिस में व्यवहार

चेहरे पर मुस्कुराहट रखें

चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रखने से आपका चेहरा सकारात्मक लगता है। लोग भी हमेशा खुश रहने वाले इंसान के साथ रहना पसंद करते हैं।

समय की पाबंदी

किसी भी व्यक्ति के लिए समय की पाबंदी होना बहुत जरूरी है। समय का पाबंद व्यक्ति जीवन के हर क्षेत्र में सफलता पाता है। कुछ लोगों के लिए लेटलतीफी मानो उनकी पहचान-सी बन जाती है।

साफ-सफाई का रखें ध्यान


इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि ऑफिस में आपका डेस्क साफ-सुथरा रहना चाहिए। इसके अलावा खुद की भी साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखें। अगर ऑफिस डेस्क गंदा रहेगा या आपका सामान बिखरा-बिखरा रहेगा तो काम करने में आपका मन नहीं लगेगा और आपके साथियों को भी परेशानी हो सकती है।

behavior in the office,how you should behave in office,office behavior,mates and me,relationship tips ,रिलेशनशिप टिप्स, कैसा हो आपका ऑफिस में व्यवहार , ऑफिस में व्यवहार

मोबाइल को साइलेंट मोड पर रखें

जहाँ तक संभव हो आप ऑफिस में अपने मोबाइल को साइलेंट मोड पर रखें या उसकी रिंग वाल्यूम कम रखें। इससे आपके सहकर्मी को आपकी वजह से कोई भी परेशानी नहीं होगी।

खुद को अच्छे से करें एक्सप्रेस

ऑफिस में कम्यूनिकेशन आइडियाज पर अच्छे से काम करें और खुद को अच्छे से एक्सप्रेस करने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपके और आपके साथियों के बीच होने वाली कई गलतफहमियां खुद ही खत्म हो जाएंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com