Father's Day 2019: आखिर क्यों मनाया जाता हैं फादर्स डे, जानें कब हुई इसकी शुरुआत
By: Ankur Fri, 14 June 2019 4:18:13
हर साल जून का तीसरा रविवार फादर्स डे के रूप में मनाया जाता हैं। यह दिन एक पिता का प्यार और उसके समर्पण के सम्मान में मनाया जाता हैं। इस दिन सभी बच्चे अपने पिता के प्रति प्यार को दर्शाते हुए उनके दिन को स्पेशल बनाने का काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर फादर्स डे की शुरुआत कैसे हुई। आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं कि कैसे हुई फादर्स डे की शुरुआत।
फादर्स डे दुनिया के अधिकांश देशों में मनाया जाता है, हालांकि पश्चिमी देशों के साथ ही अब भारत में भी फादर्स डे मनाने का चलन शुरू हो गया है। फादर्स डे के पीछे की कहानी बड़ी दिलचस्प है। फादर्स डे परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय अमेरिका में रहने वाली सोनोरा स्मार्ट डोड के संघर्ष को दिया जाता है। उन्हें इसकी प्रेरणा अपने पिता से मिली, जो अपने 6 बच्चों की परवरिश अकेले ही कर रहे थे।
1909 में सोनोरा के मन में यह विचार आया कि जब मदर्स डे मनाया जा सकता है तो पिता को सम्मान देने के लिए फादर्स डे क्यों नहीं। हालांकि शुरुआत में उनकी इस विचारधारा को लोगों ने नकार दिया, बाद में अपना लिया गया। सोनोरा फादर्स डे 5 जून को अपने पिता के जन्मदिन के दिन मनाना चाहती थी, लेकिन इसे जून के तीसरे संडे को मनाया जाना तय किया गया। पहला फादर्स डे 19 जून 1910 को आयोजित किया गया।