हाथ पकड़ने का अंदाज, बयाँ करता है रिलेशनशिप की मजबूती

By: Ankur Sat, 13 Oct 2018 6:39:29

हाथ पकड़ने का अंदाज, बयाँ करता है रिलेशनशिप की मजबूती

जब आप रिलेशनशिप में होते हैं तो हर कोई चाहता है कि वह अपने पार्टनर के साथ हाथों में हाथ डालकर कुछ समय बिताए और उन पलों को यादगार बनाए। हाथ थामना आपके रिलेशनशिप के प्यार को दर्शाता हैं। जी हाँ, आपके हाथ पकड़ने के अंदाज से आपकी रिलेशनशिप की मजबूती और आपसी प्यार का पता चलता हैं। आज हम आपको यहीं बताने जा रहे हैं कि किस तरह से हाथ पकड़ने के स्टाइल से आपकी रिलेशनशिप के बारे में बताया जा सकता हैं।

* इंटरलॉक फिंगर

इस तरह से हाथ पकड़ने का स्टाइल दर्शाता है कि दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। अगर हाथ पकड़ने में हिचकिचाएं तो समझ लें कि दोनों एक-दूसरे को ज्यादा अहमियत नहीं दे रहे।

* हाथ खींचना

अगर कोई पार्टनर दूसरे का हाथ पकड़ एक खींचता है तो इसका मतलब वे आप पर कंट्रोल करने के बारे में सोच रहा है। ऐसा रिश्ते में गलतफहमी होने का संकेत देता है।

hand catching,hand catching style,relationship strength,relationship status ,रिलेशनशिप स्टेटस, रिश्ते की मजबूती, रिश्तों की जाँच, हाथ पकड़ने की कला

* सिर्फ एक अंगुली पकड़ना

कई बार हम देखते हैं कि कुछ पार्टनर एक-दूसरे का हाथ पकड़ने की बजाए सिर्फ अंगुली ही पकड़ते हैं। इस तरीके से अंगुली पकड़ने का मतलब है कि दोनों एक-दूसरे की प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखने की कोशिश करते हैं। रिश्ते में किसी भी तरह की घुटन महसूस होने देना चाहते।

* हाथ न पकड़ना

कुछ लोग अपने रिश्ते का दिखावा दिखाना पसंद नहीं करते। इस तरह के व्यवहार की वजह अनदेखी करना भी होता है।

* लिंक्ड आर्म्स

लिंक्ड आर्म्स यानि हाथ में हाथ डालकर चलना। कुछ पार्टनर एक-दूसरे की इतना फिक्र करते हैं कि हाथ पकड़ कर ही चलते हैं। यह रिश्ते में असुरक्षित होने की भावना महसूस करवाता है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि उनकी असुरक्षा की वजह है कि रिश्ते में कुछ गड़बड़ी चल रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com