फैमिली ट्रिप के दौरान जरूर ले बच्चों के पसंदीदा गेम्स, नहीं करेंगे आपको परेशान

By: Priyanka Wed, 15 Jan 2020 6:27:29

फैमिली ट्रिप के दौरान जरूर ले बच्चों के पसंदीदा गेम्स, नहीं करेंगे आपको परेशान

छोटे - छोटे फैमिली ट्रिप पारिवारिक रिश्तो को मजबूती प्रदान करते हैं। लेकिन जब भी आप फैमिली ट्रिप पर निकलते हैं, तो बच्चे मस्ती कर पूरे रास्ते परेशान करते रहते हैं। ऐसे में उन्हें व्यस्त रखने के लिए गेम्स सहारा लेना सही तरीका हैं। क्योकि उन्हें कहानी सुनना पसंद होता है इसलिए स्टोरी-टेलिंग भी कर सकते हैं। ध्यान रहे कि गेम्स भी ऐसे हो जो उन्हें आनंद देने के साथ- साथ कुछ ज्ञान भी दें।

going for a tour with kids,planning a trip with kids,trips with kids,games for kids,mates and me,parenting tips,relationship tips ,बच्चो के साथ घुमने जा रहे है घुमने तो साथ ले जाय गेम्स, पेरेंटिंग टिप्स,रिलेशनशिप टिप्स

शब्द बताएं

इस खेल को पूरी फैमिली खेल सकती है। ट्रेवल के दौरान अपनी कार की खिड़की से बाहर देखें और जो भी चीज दिखे आप उसके पहले अल्फाबेट को लेकर नया शब्द बताएं। जो ज्यादा शब्द बताएगा, वही विजेता होगा। इसमें जगहों के नाम, फ़ूड आइटम्स शहर का नाम, फ़ूड आइटम्स आदि बताने जैसे कई गेम खेल सकते हैं।

मोबाइल का सहार

मोबाइल में कुछ ऑनलाइन ब्रेन गेम्स डाउनलोड करना भी अच्छा आईडिया है। पज़ल गेम व एजुकेशनल गेम्स की मदद से उन्हें कुछ नया सिखाने का मौका मिलेगा।
क्वेश्चन गेम

जिस जगह जा रहे हैं, उसके बारे में एक खिलाडी अपने में कोई भी एक शब्द या बात सोचे, बाकी सब उससे कुछ सवाल पूछें। उसे उन सवालों का जवाब सिर्फ हां या ना में देना है। सवालों से अनुमान लगाएं कि सामने वाला क्या सोच रहा है।

going for a tour with kids,planning a trip with kids,trips with kids,games for kids,mates and me,parenting tips,relationship tips ,बच्चो के साथ घुमने जा रहे है घुमने तो साथ ले जाय गेम्स, पेरेंटिंग टिप्स,रिलेशनशिप टिप्स

मैग्नेटिक गेम

ट्रिप पर अपने साथ कुछ मैग्नेटिक गेम्स जैसे बिंगो, टिकटेकटो, चैस, चेकर्स आदि साथ रखें। इससे बच्चों का दिमाग तेज होता है। कुछ वर्कबुक जैसे वर्ड पजल्स, कलरिंग पेज, स्पेलिंग मेकिंग, मैथ्स एक्टिविटी आदि भी रख सकते हैं। इन्हें सोल्व करने करने में कब उनका पूरा टाइम बीत जायेगा, पता ही नहीं ही चलेगा और उन्हें काफी कुछ नई बातों के बारे में भी पता चलेगा।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com