बर्थ डे और शादी की सालगिरह पर दें अपने पार्टनर को ये उपहार और बढ़ाये प्यार
By: Priyanka Tue, 19 Nov 2019 3:10:32
उपहारों का लेनदेन रिश्तो की मजबूती का अटूट हिस्सा है। उपहारों के लेनदेन से रिश्तों में नजदीकियां बढ़ती हैं और अपनेपन का एहसास होता है। ऐसे में आपअपने खास रिश्ते यानी अपनी प्यारी पत्नी को भला कैसे भूल सकते हैं? वैसे उपहार तो आप ने कई बार दिया होगा, लेकिन इस बार उनकी बर्थ डे या आपकी एनीवर्सरी पर अपनी बैटर हाफ को दीजिए कुछ ऐसे उपहार जिन से आपके रिश्ते हो जाये अटूट बंधन से रोशन।
ट्रेडमिल
अगर आप अपनी लाइफपार्टनर को फिटनैस व हैल्थ का उपहार देना चाहते हैं, तो यह एक बेहतर औप्शन है। ट्रेडमिल पर वर्कआउट करने से उन्हें अनेक फायदे होंगे। ट्रेडमिल पर वर्कआउट से स्ट्रैस से मुक्ति मिलती है। इस पर वर्कआउट शरीर के मैटाबोलिज्म को भी बढ़ाता है, जिस से आप की पत्नी हमेशा ऐनर्जेटिक रहेंगी।
आभूषण
आभूषण तो महिलाओं की पहली पसंद होते हैं ।सोने और चांदी के जेवर तो छोटेबड़े अवसरों पर आप पत्नी को तोहफे में देते ही होंगे। इस बार व्हाइट गोल्ड, प्लैटिनम, डायमंड या पर्ल सैट उपहार में दें। इस से अपने ज्वैलरी कलैक्शन में नई तरह की स्टाइलिश व ट्रैंडी ज्वैलरी बढ़ने से आप की लाइफ पार्टनर की मुसकान खिल उठेगी
स्कूटी
इस बर्थडे पर आप अपनी पत्नी को स्कूटी का यूनीक गिफ्ट भी दे सकते हैं। स्कूटी से न केवल उन का आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बनेंगी। बच्चों को स्कूल से लाना, ले जाना हो या ब्यूटीपार्लर जाना हो या फिर घर के अन्य कई काम निबटाने हों, आप का यह यूनीक गिफ्ट उन के बहुत काम आएगा। फिर जब जब वे स्कूटी का प्रयोग करेंगी मन ही मन आपके लिए उनका प्यार और बढ़ेगा।
वेइंग मशीन
अगर आप चाहते हैं कि आप की पत्नी स्लिमट्रिम व मौडलों जैसी दिखें तो उनकी बर्थडे उन्हें बतौर गिफ्ट दीजिए वेइंग मशीन ताकि उस के प्रयोग से वे अपने घटतेबढ़ते वजन पर नजर रख स्लिमट्रिम बनी रहें।
किचन टेलीविज़न
अपनी पत्नी के इस बर्थडे पर उन्हें दीजिए किचन में आप की मनपसंद डिशेज बनाते वक्त अपनी मनपसंद मूवीज व कार्यक्रमों को देखने का मौका। ऐसा आप उन्हें किचन टेलीविज़न का गिफ्ट दे कर कर सकते हैं। यकीन मानिए यह उन के लिए एक सुखद सरप्राइज होगा।