Father's Day Special: इस खास मौके पर अपने पिता को दे ये तोहफे, उनके चहरे पर आएगी खूबसूरत मुस्कान

By: Ankur Fri, 14 June 2019 2:40:47

Father's Day Special: इस खास मौके पर अपने पिता को दे ये तोहफे, उनके चहरे पर आएगी खूबसूरत मुस्कान

हर साल जून महीने का तीसरा रविवार फादर्स डे के रूप में मनाया जाता हैं। हांलाकि पिता के प्यार को दर्शाने के लिए पूरी जिंदगी कम पड़ जाती हैं। जिस तरह एक माँ अपने बच्चों की जिंदगी में ममता और प्यार के लिए जानी जाती हैं, उसी तरह एक पिता अपने त्याग के लिए जाना जाता हैं। हर बच्चे का भविष्य बनाने में उसके पिता का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता हैं। फादर्स डे का यह दिन उसी प्यार को दर्शाने और उनके प्रति सम्मान दर्शाने वाला दिन हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने पिता के चहरे पर मुस्कान ला सकते हैं और इसे यादगार बना सकते हैं। तो आइये जानते है इन गिफ्ट आइडियाज के बारे में।

अगर पापा को पसंद हो वाइन
अगर आपके पापा भी कभी-कभार एक-दो पेग वाइन पीना पसंद करते हैं तो आप उन्हें स्पार्क्लिंग वाइन, रेड वाइन या फिर किसी अच्छी कंपनी की विंटेज वाइन की बॉटल गिफ्ट में दे सकते हैं। या फिर आप चाहें तो वाइन से जुड़ी अक्सेसरी जैसे- बॉटल ओपनर या फिर कूलर स्लीव्स या खूबसूरत वाइन ग्लासेज भी गिफ्ट में दे सकते हैं।

relationship tips,fathers day 2019,gift to fathers,gift ideas ,रिलेशनशिप टिप्स, फादर्स डे 2019, पिता के लिए गिफ्ट्स, पिता के लिए गिफ्ट आइडियाज

अगर टाइम से प्यार है आपके पापा को
अगर आपके पापा भी बेहद पंक्च्युल हैं और उन्हें समय से बेहद प्यार है, अगर वह आपको सुबह 6.30 पर यह कहकर उठाते हैं कि 8 बज गए तो आप उन्हें एक अच्छी सी वॉच गिफ्ट में दे सकते हैं। अगर आपके पापा के पास पहले से वॉच है तब भी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। एक से ज्यादा घड़ी होने का मतलब है कि पापा के पास कई ऑप्शन्स होंगे और वह चेंज कर-करके घड़ियां पहन पाएंगे।

अगर पापा को पसंद है चाय
अगर आपके पापा को भी एक कप चाय बेहद पसंद है और उनकी सुबह और शाम चाय के बिना अधूरी है तो आप उन्हें बेहतरीन स्पेशल टी ब्लेंड्स और टी वरायटीज गिफ्ट में दे सकते हैं। इन दिनों मार्केट में कई फ्लेवर की चाय मौजूद है। आप चाहें तो अपने पिता की पसंद को ध्यान में रखते हुए खूबसूरत वुडन बॉक्स में टी बैग्स गिफ्ट में दे सकते हैं।

relationship tips,fathers day 2019,gift to fathers,gift ideas ,रिलेशनशिप टिप्स, फादर्स डे 2019, पिता के लिए गिफ्ट्स, पिता के लिए गिफ्ट आइडियाज

बिजनेस ट्रिप के लिए परफेक्ट गिफ्ट
अगर आपके पिता बिजनेसमैन हैं या फिर अक्सर उन्हें ऑफिस के काम से शहर से बाहर जाना पड़ता है तो आप उनकी इस बात को ध्यान में रखते हुए उनकी पर्सनैलिटी से मैच करता हुअ वॉलिट, डॉक्यूमेंट होल्डर या फिर ब्रीफकेस गिफ्ट में दे सकते हैं। आप चाहें तो अच्छे और ब्रैंडेड कंपनियों के लेदर बैग्स डैड को गिफ्ट में देकर उन्हें खुश कर सकते हैं।

पापा का तनाव कम करने की कोशिश
अगर आपके पिता के कंधों पर घर और ऑफिस की बहुत सारी जिम्मेदारियां जिसकी वजह से अक्सर वह स्ट्रेस और तनाव में रहते हैं तो वक्त आ गया है कि आप पापा का तनाव कुछ कम करने की कोशिश करें। इसके लिए आप उन्हें रिलैक्सिंग स्ट्रेस फ्री स्पा ट्रीटमेंट गिफ्ट में दे सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो उन्हें अरोमा ऑइल डिफ्यूजर भी गिफ्ट में दे सकते हैं जो बड़ी आसानी से ऑनलाइन मिल जाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com