हर लड़की को छुपा कर रखनी चाहिए ससुराल की ये बातें

By: Ankur Mon, 19 Mar 2018 5:02:20

हर लड़की को छुपा कर रखनी चाहिए ससुराल की ये बातें

एक लड़की जब शादी करके अपने ससुराल चली जाती है तो ससुराल ही उसका घर हो जाता हैं। ससुराल की सारी जानकारी धीरे-धीरे उस लड़की को पता चल जाती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता है कि वह अपने ससुराल की बातें या चुगली अपनी सखी-सहेलियों में करें। इसके कई नुक्सान होते हैं। यह आपके रिश्तों में भी खटास ला सकता हैं, इसलिए अपने ससुराल की बातें जरा सोच-समझकर ही किसी ओर को बतानी चाहिए। आज हम बताने जा रहे हैं आपको वो बातें जो भूलकर भी अपने ससुराल के बारे में नहीं बतानी चाहिए।

* पति का चाल-चलन :
आपने पति के चाल चलन का रोना अपनी सहेलियों के सामने ना रोयें। इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। अगर आपको लगता है कि आपके पति के साथ संबंध अच्छे नहीं है तो, अपने माता-पिता या ससुरालवालों से बात करें। हर समय पति का रोना रोयेगीं तो हो सकता है आपके पीठ पीछे लोग आपका मजाक बनाते फिरें। ये बातें आपके जीवन का बड़ा फैसला लेने के लिए होती है, ना कि रोना रोने के लिए।

saas bahu,daughter in law,mother in law,relationship,mates and me ,सांस बहूँ,रिलेशनशिप,रिलेशनशिप टिप्स

* फाइनेंशियल कंडिशन : अपने फ्रेड्स के साथ अपने आय के बारे में कोई भी बात शेयर न करें और आपके बिज़नेस सीक्रेट्स समेत आय के स्रोत आदि किसी को भी जानकारी न दें और न ही ये बताएं कि आपने पैसे कहां कहां इन्वेस्ट किए हुए है।अपने घर के बजट के बारे में किसी और को बताने का कोई मतलब नहीं है। आपके पति कितना कमाते हैं, आपके घर का मासिक खर्च कितना है, ईएमआई कौन भरता है और इसी तरह की दूसरी बातों को अपने तक ही रखें।

* फैमिली प्लानिंग
: आपको परिवार कब बढ़ाना चाहिए, इसगका फैसला आपकी सहेलियां नहीं, आप और आपके पति करेंगे। यहां तक कि जरूरी नहीं है कि आपके फैमिली मेंबर्स भी इस बारें में ज्यादा राय दे। तो अच्छी बात यहीं है कि अपने पति से इस बारे में खुल कर बात करें, ना कि अपनी सहेली के साथ गप्पबाजी। हो सकता है आपकी ये बातें आपका मजाक उडवा दें।

* बेडरूम की बातें : आपके बेडरूम की बातें अपने तक ही रखें, दोस्तों को छोडियें कमरे के बाहर के लोगों को भी इस बारें मे नहीं पता चलना चाहिए। फिर चाहे वो छोटी मोटे झगड़े, या फिर घर के किसी अन्य सदस्यो को लेकर होने वाली जरूरी बात। लड़कियां अक्सर सारी बातें फिर चाहें उनसे संबंध बनाने का तरीका हो क्यों ना हो, सब अपीन दोस्तों के बीच में शेयर कर देती है। ये गलत है। कुछ बातों का अपने आप तक रहने में ही मजा होता है। जबकि कई बार ऐसी बातों का बाहर आ जाने से आपके रिश्तों में तनाव आ सकता है। इसलिए बेहतर यहीं है कि बेडरूम के बातें बेडरूम में रखें।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com