अपनी रूठी पत्नी को दे ये उपहार, बनाए उनके दिन को स्पेशल

By: Ankur Mundra Fri, 15 Feb 2019 1:35:51

अपनी रूठी पत्नी को दे ये उपहार, बनाए उनके दिन को स्पेशल

आज वैलेंटाइन डे है और आज का दिन जितना प्रेमी जोड़ों के लिए विशेष है उतना ही तरह पति-पत्नी के लिए भी विशेष माना जाता हैं। जी हाँ, आज के दिन पति-पत्नी भी अपने पार्टनर के साथ दिन बिताते हैं और अपनी फीलिंग्स को शेयर करते हैं। इसी के साथ आज के दिन पति अपनी पत्नियों को गिफ्ट देकर उनकी नाराजगी को दूर करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ स्पेशल गिफ्ट्स की जानकारी लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनी रूठी पत्नी को झट से मन लेंगे। तो आइये जानते है इन गिफ्ट्स आइडियाज के बारे में।

* कोलाज

अपनी नई नई शादी के बाद यदि आप अपनी पत्नी को कोई गिफ्ट देना चाहते है, तो आप उन्हें उनके लिए एक कोलाज बनवाएं जिसमे उनकी शादी से पहले की आपकी सगाई की और शादी की कुछ यादों को मिलाकर एक प्यारा सा कोलाज़ बनवाकर गिफ्ट कर सकते है, आप पिलो या बेडशीट बनवाकर भी गिफ्ट कर सकते है, इसके साथ आप उन्हें एक मग भी उस पर उनकी फोटो को लगाकर गिफ्ट कर सकते है, ऐसा करने से भी आप अपने साथी के लिए जिंदगी भर की याद के रूप में दें सकते है।

gifts to impress wife,gifts ,वैलेंटाइन स्पेशल, रिलेशनशिप टिप्स, गिफ्ट्स आइडियाज, पत्नी के लिए गिफ्ट्स

* गहने

गहने एक बहुत आम उपहार है जो पुरुष अपनी पत्नी को देता है। अच्छी बात यह है कि गहने कभी असफल नहीं होते। आपको बहुत महंगी हीरे की अंगूठी या नेकलेस सेट (हार) आदि लेने की आवश्यकता नहीं होती। प्यार, रोमांस और संबंधों के विषय पर आधारित डिज़ाइनर गहने एक अद्भुत उपहार हो सकते हैं।

* प्यारा सा लव लेटर


माना ये तरीका पुराना है, पर आप ये भी जानते होंगे की ओल्ड इज गोल्ड, प्यार का ये तरीके चाहे कितना ही पुराना हो जाएँ परंतु आज भी अपने दिल की भावनाओ को जाहिर करने के लिए इससे अच्छा कोई तरीका नहीं है, इसके लिए आपको ध्यान रखना चाहिए की लव लेटर में आप किसी भी तरह की गन्दी शायरी या बातों का प्रयोग न करें, लव लेटर में आप ऐसी बातें लिखें जो आपके दिल की भावनाओ का इजहार करती है, और वो सीधा उनके दिल तक पहुंचे।

gifts to impress wife,gifts ,वैलेंटाइन स्पेशल, रिलेशनशिप टिप्स, गिफ्ट्स आइडियाज, पत्नी के लिए गिफ्ट्स

* यादों की स्क्रेप बुक

आप अपना जीवन एक जोड़े के रूप में शुरू करते हैं। इसके लिए स्क्रेपबुक की यादों से अच्छा अन्य कोई तरीका नहीं हो सकता। आप स्वयं अपने लिए बनायें या ऑनलाइन स्टोर ऑर्डर करें। पहली रात से ही अपने शादीशुदा जीवन की छोटी छोटी बातों को लिखना प्रारंभ करें। इससे पहले कि आप समझें आपके पास आपकी लव स्टोरीज़ (प्रेम कहानियां) का बहुत बड़ा संग्रह हो जाएगा जिसे आप बाद में पढ़कर फिर से एक दूसरे से प्यार करने लगेंगे।

* जरुरत की चीज

शादी के बाद नये घर में जाने के बाद लड़की को बहुत से सामान की जरुरत होती है, जिसके बारे में वो अपने ससुराल वालो से कहती हुई शर्माती है, ऐसे में उसके पति को ध्यान रखना चाहिए और उससे पूछते रहना चाहिए की उसे किसी चीज की जरुरत तो नहीं है, यदि है तो उसे वो चीज ही उपहार के रूप में दें, इससे उनकी जरुरत भी पूरी हो जाएगी, और आप उनके प्रति कितना केयर करते इसका अहसास भी उन्हें होने लगेगा, और वो अपनी हर चीज के बारे में आपसे शेयर भी करने लगेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com