इस तरह दे अपने पिता को तोहफा, बनाए उनके दिन को स्पेशल
By: Ankur Mundra Sat, 16 Feb 2019 1:52:19
हर व्यक्ति के जीवन में उसके पिता का बड़ा महत्व होता हैं। एक पिता ही होता है जो अपने बच्चों को जिंदगी के हर कदम पर हतोत्साहित करता है और उसका साथ देता हैं। ऐसे में बच्चों की भी जिम्मेदारी होती है कि अपने पिता को समय-समय पर अपना प्यार दिखाए और उनका सम्मान करें। इसका सबसे अच्छा जरिया होता है उन्हें गिफ्ट देना और स्पेशल फील करवाना। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने पिटा का दिन स्पेशल बना सकते हैं।
* पापा के लंच और डिनर को बनाएं खास
आप स्पेशल लंच और डिनर भी प्लान कर सकते हैं। आप घर में ही अपने पापा की पसंद का लंच और डिनर बना सकते हैं या फिर उन्हें उनकी पसंदीदा जगह पर ले जाइए। इस मौके पर अपने पिता से बातें कीजिए और उन्हें बताइए कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं।
* घडी
आमतौर पर ज्यादातर पिता की पहली पसंद घड़ी ही होती है। जो हमेशा चलन में होता है। फादर्स डे पर अपने पिता को तोहफे में घड़ी देकर उनके दिन को खास बना सकते हैं।
* पिता के साथ बिताएं वक्त
पिता को अपने परिवार और बच्चों के लिए काम करते-करते उन्हें जो चीज नहीं मिल पाती वो है आपका वक्त। आप आप उन्हें अपना वक्त देकर उनके लिए इस दिन को खास बनाएं। अपने पापा के साथ आप घर पर रहकर ही क्रिकेट या फुटबॉल मैच देख सकते हैं। उनके साथ टीवी देखते वक्त बस इस बात का ध्यान रखे उनकी पसंद के ही कार्यक्रम आप देखें। अगर आपके पापा टेक फ्रेंडली हैं तो उनके साथ वीडियो गेम खेलकर वक्त बिताना भी एक बढ़िया गिफ्ट हो सकता है।
* कॉफी मग
कॉफी मग भी पापा के लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। और अगर उस मग पर पापा के लिए कोई अच्छा सा मैसेज लिख दें या पिक आर्ट की मदद से फोटो लगवा दे तो उस गिफ्ट का क्या कहना।
* ब्रांडेड शर्ट-पैंट
पापा की नजर हमेशा अच्छे कपड़ों की तरफ होती है। गिफ्ट के तौर पर ब्रांडेड शर्ट-पैंट उन्हें बहुत पसंद आएंगे। उनकी पसंद के ब्रांडेड शर्ट-पैंट के इतर आप उन्हें कुछ ऐसे कपड़े भी गिफ्ट कर सकते हैं, जो उन्हें एक नया लुक भी दे सकते हैं।