बच्चों के लिए बेहतरीन रहेंगे ये गिफ्ट आइडियाज, बनेंगे उनकी पहली पसंद
By: Ankur Mundra Tue, 12 Mar 2019 12:21:04
हर माता-पिता अपने बच्चों को खुश देखना चाहते हैं और इस खुशी को देखने के लिए वे अपने बच्चों को गिफ्ट देना पसंद करते हैं। लेकिन माता-पिता को चाहिए कि अपने बच्चों को ऐसे गिफ्ट दिए जाए जो उनको खुशी तो दे ही लेकिन इसी के साथ ही उनको कुछ सीख भी दे। इसलिए अज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट आईडिया लेकर आए हैं जो आपके बच्चों के लिए परफेक्ट रहेंगे। तो आइये जानते हैं बच्चों को दिए जाने वाले इन इन गिफ्टस के बारे में।
* शौक के अनुसार गिफ्ट दें
बच्चों को हमेशा उनके शौक के हिसाब से गिफ्ट दें। अगर उन्हें ड्रॉइंग-पेंटिंग या म्यूजिक का शौक है तो उन्हें खिलौने की जगह कलर बॉक्स, डॉइंग पेपर, उसका पसंदीदा गिटार, माउथ ऑर्गन आदि गिफ्ट करें। जिससे उनकी क्रिएटीविटी बढ़ेगी और उनकी आगे जाकर काम भी आएगी।
* नॉलेज बढ़ाने के लिए
अगर आप चाहते हैं बच्चों को कुछ अच्छा सीखने को मिले तो आप उनके लिए खिलौनों की बजाए म्यूजियम, साइंस एग्जिबिशन, एम्यूजमेंट पार्क आदि की टिकट खरीदें और उन्हें वहां ले जाकर वहां की नई चीजों के बारे में जानकारी दें। कुछ नया देखकर वे खुश भी होगें और उनकी नॉलेज भी बढ़ेगी।
* पौधे गिफ्ट करें
अगर आप बच्चों को पौधे गिफ्ट करेंगे तो वे पर्यावरण के प्रति जागरूक होगें। उन्हें यह पौधा घर के आंगन या बालकनी में खुद लगाने और उसकी देखरेख के लिए कहें। इसे बढ़ता देख कर उन्हें खुशी भी होगी।
* यादों को बनाएं रखने के लिए
इसकी बचपन की यादों को आगे जाकर तरोताजा रखने के लिए उन्हें एक एल्बम जरूर गिफ्ट करें। उन्हें इसमें अपनी नई-पुरानी फोटोज लगाने के लिए बोलें। जिसे उसे बड़ा होकर देख कर खुशी मिलेगी।