बच्चों का गिफ्ट होना चाहिए स्पेशल, यहां से ले इसके आइडियाज

By: Priyanka Tue, 24 Dec 2019 5:43:55

बच्चों का गिफ्ट होना चाहिए स्पेशल, यहां से ले इसके आइडियाज

बड़ों के लिए तो गिफ्ट सिलेक्ट करना आसान होता है लेकिन बात जब बच्चों की आती है तो थोड़ा कंफ्यूजन क्रिएट हो जाता है क्योंकि छोटे बच्चों के लिए अच्छा और काम का तोहफा सिलेक्ट करना आसान नहीं है। अगर आपको भी अपने रिश्तेदारों के या किसी दोस्त के बच्चे की बर्थ-डे पार्टी में जाना है या आप उससे पहली बार मिल रहे हैं , तो बच्चे के लिए गिफ्ट तो बनता है,लेकिन क्या गिफ्ट लेकर जाएं इसमें कंफ्यूजन है तो फॉलो करें ये गिफ्ट आइडियाज-

gift ideas for children,want to gift something to children choose from these items,gift items for children,mates and me,relationship tips,parenting tips ,बच्चो के लिए गिफ्ट  आइटम्स, प्रेंतिंग टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स

नौलेज बढ़ाने वाले गिफ्ट
अगर आप चाहते हैं बच्चों को कुछ अच्छा सीखने को मिले तो आप उनके लिए खिलौनों की बजाए म्यूजियम, साइंस एग्जिबिशन, एम्यूजमेंट पार्क आदि की टिकट खरीदें और उन्हें वहां ले जाकर वहां की नई चीजों के बारे में जानकारी दें। कुछ नया देखकर वे खुश भी होगें और उनकी नौलेज भी बढ़ेगी।
पिगी बैंक
कहते हैं बचत करने के गुण बच्चों को छोटी ऐज से ही सिखाना शुरू कर देना चाहिए। आमतौर पर किसी पर्व पर या फिर परिवार के साथ लंबे समय बाद किसी परिजन के यहां मिलने जाने पर बच्चों को पैसे मिलते ही हैं। उन्हें इन पैसों को सेव करना सिखाएं और इसके लिए उन्हें पिगी बैंक गिफ्ट में दें।

gift ideas for children,want to gift something to children choose from these items,gift items for children,mates and me,relationship tips,parenting tips ,बच्चो के लिए गिफ्ट  आइटम्स, प्रेंतिंग टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स

चॉकलेट, टॉफी और स्नैक्स देने से बचें
कई पैरेंटस अपने बच्चों को बहुत ज्यादा मीठा देने से बचते है ताकि वो अपने बच्चों को कैविटी से बचा सकें। ऐसे में बच्चों को बहुत अधि‍क चॉकलेट, टॉफी और स्नैक्स गिफ्ट करने आप भी से बचें।
पौधे गिफ्ट करें
अगर आप बच्चों को पौधे गिफ्ट करेंगे तो वे पर्यावरण के प्रति जागरूक होगें। उन्हें यह पौधा घर के आंगन या बालकनी में खुद लगाने और उसकी देखरेख के लिए कहें। इसे बढ़ता देख कर उन्हें खुशी भी होगी।
बच्चो को गिफ्ट रैप करके दें
हमेशा ध्यान रखें कि बच्चों को पैकिंग पेपर हटाकर गिफ्ट खोलना बहुत अच्छा लगता है, इसलिए बच्चों की ख़ुशी के लिए हमेशा गिफ्ट रैप करके दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com