Mothers Day 2019: बनाना चाहते है मदर्स डे को स्पेशल, ले इन आइडियाज की मदद

By: Ankur Thu, 09 May 2019 5:58:56

Mothers Day 2019: बनाना चाहते है मदर्स डे को स्पेशल, ले इन आइडियाज की मदद

जिस तरह से एक माँ अपने बच्चे को अपना पूरा प्यार देती हैं, उस लिहाज से तो पूरी जिंदगी मदर्स डे बनाना चाहिए लेकिन एक स्पेशल दिन के तौर पर मई के दूसरे रविवार को यह मनाया जाता हैं। हांलाकि माँ अपने बच्चों से कुछ नहीं मांगती है। लेकिन बच्चों का यह कर्त्तव्य बनता है कि इस दिन को उनके लिए स्पेशल बनाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ स्पेशल आइडियाज लेकर आए है जिनकी मदद से मदर्स डे को स्पेशल बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन आइडियाज के बारे में।

बाहर खाने पर ले जाएं

मदर्स डे पर हम अपनी मां को बाहर लेकर जाएं और किसी अच्छे होटल या रेस्ट्रॉन्ट में उनका पसंदीदा खाना खिलाएं। हमेशा मां अपने परिवार के लिए किचन में ज्यादा से ज्यादा समय बिताती है।

घुमाने ले जाएं

आप अपनी मां को मदर्स डे के दिन पिकनिक पर ले जा सकते हैं। वहीं, यदि आपके पास दो से तीन दिन की छुट्टी है तो मां को उनकी पंसदीदा जगह घुमाने ले जाएं। मां के घर के कामों के चलते बहुत कम ही बाहर घूमने जा पाती है।

mothers day 2019,mothers day special,celebration ideas ,मदर्स डे 2019, मदर्स डे स्पेशल, मदर्स डे मनाने के आइडियाज, मदर्स डे सेलिब्रेशन

होटल से खाना मंगवाएं

यदि मां का घर से बाहर जाने का मन नहीं है तो घर पर रहकर भी आप खास कर सकते हैं। जैसे मदर्स डे के दिन मां को किचन के काम न करने दें और उनकी पसंद का खाना बाहर से मंगवाएं।

खुद से डिश बनाकर खिलाएं

मदर्स डे के दिन आप पूरा दिन मां के साथ बिताएं। इसके साथ ही आप मां को अपने हाथों से कोई डिश बनाकर खिलाएं। ऐसा करने से मां को आराम करने का मौका मिलेगा और उन्हें अच्छा लगेगा।

mothers day 2019,mothers day special,celebration ideas ,मदर्स डे 2019, मदर्स डे स्पेशल, मदर्स डे मनाने के आइडियाज, मदर्स डे सेलिब्रेशन

मूवी दिखाने ले जाएं

मां को अगर मूवी देखने का शौक हो तो उन्हें सिनेमा हॉल में ले जाकर मूवी दिखाएं। जीवन में इतनी वयस्तता के चलते कभी-कभी ऐसा मौका आता है जब हम अपनी मां के साथ बाहर जा पाते हैं।

पसंद का गिफ्ट दें

मदर्स डे पर मां की जरूरत के हिसाब और उनकी पंसद कोई चीज आप उन्हें गिफ्ट करें। ऐसा करने से मां को अच्छा लगेगा और आप भी जब अपनी मां के पास वो गिफ्ट देखेंगे तो आपको भी अच्छा लगेगा।

ग्रीटिंग बनाकर दें

किसी कारण से आप अपनी मां के साथ मदर्स डे का दिन नहीं बिता पा रहें तो उनके लिए पहले से ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं। इस कार्ड में अपनी भावनाएं लिखें। इसके अलावा कार्ड में आप ऐसी बाते लिखें जो मां को अच्छी लगें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com