इन 4 तरीकों से करें अपने प्यार का इजहार, पार्टनर को होगा खुशी का अहसास

By: Ankur Wed, 29 May 2019 6:05:25

इन 4 तरीकों से करें अपने प्यार का इजहार, पार्टनर को होगा खुशी का अहसास

प्यार एक ऐसा अहसास होता हैं जिसे महसूस करने की जरूरत होती हैं। जी हाँ, प्यार को आँखों से महसूस किया जा सकता है और दिल के जज्बातों को समझा जा सकता है। लेकिन रिलेशनशिप में कभीकभार अपने प्यार का इजहार करने की जरूरत होती है जिससे आपके पार्टनर को आपके दिल की बात पता चलें और उन्हें खुशी का अहसास हो। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप प्यार का इजहार का सकेंगे। तो आइये जानते हैं प्यार के इजहार इन तरीकों के बारे में।

गाना डेडिकेट करें

गाना कई बार कुछ न कहे बिना आपको बहुत कुछ व्यक्त करने में मदद कर सकता है। आप अपनी प्लेलिस्ट में से एक गाना चुन सकते हैं, जो आपके पार्टनर को उनसे जुड़ी किसी चीज़ की याद दिलाता हो। आप चाहें, तो गाना अपनी आवाज में गाकर या रिकॉर्ड करके उन्‍हें भेज सकते हैं। आपका साथी इस चीज को बेहद पसंद करेगा और हो सकता है कि पूरे दिन उस गाने को सुनें।

relationship tips,relationship tips in hindi,propose ideas,propose tips,ideas to express your love ,रिलेशनशिप टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स हिंदी में, प्यार का इजहार, इजहार के तरीके, प्यार का प्रदर्शन

सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार

आज के दौर में हर किसी का जीवन सोशल मीडिया के इर्द-गिर्द घूमता है। लोग सोशल मीडिया पर जो पोस्ट करते हैं, उसे लेकर ज्यादा सोचते विचारते भी हैं। आपको बस आप दोनों की एक तस्वीर लेने की जरूरत है और इसे रोमांटिक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है। आप इस तरह इस पोस्‍ट को कुछ मेम या रोमांटिक चिन्‍ह के साथ अपने पार्टनर को टैग कर सकते हैं।

खत या चिठ्ठी लिखें

अब आप सोच रहे होंगे कि जहां आपके पास फोन है, मैसेज है, इंटरनेट है वहां खत की क्‍या जरूरत? लेकिन हम आपको बता दें इनका बहुत खास महत्‍व है। आपको बस एक छोटी सी चिठ्ठी पर अपनी भावनाओं को लिखना है और इस खत को ऐसे जगह पर रखें कि आपका साथी निश्चित रूप से वहां देखे। जैसे वॉलेट या ड्रेसिंग टेबल पर। आप अपने साथी के लिए कुछ खास लिख सकते हैं। यदि आप ड्राइंग में अच्छे हैं, तो आप एक छोटा सा कार्टून या बस कुछ दिल बनाकर कुछ लाइने लिख सकते हैं। आपका ऐसा करना आपके पार्टनर को बेहद खुशी देगा।

लाड़-प्‍यार करें

अगर आपके पार्टनर का दिन खराब रहा हो, तो उसके मूड को ठीक करने के लिए आप उन्‍हें लाड़-प्यार करना करें। यह उनके मूड को ठीक करने का सबसे अच्छा तरीका है। आप अपने पार्टनर को घर पर काम न करने दें और उन्हें दिन-प्रतिदिन की जिम्मेदारियों में से कुछ समय के लिए फ्री कर दें। कुछ फूल या अपने पार्टनर की पसंदीदा मिठाई या आइस्‍क्रीम लें जाएं, जो उन्हें खुश कर सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com