हर बेटी रखती हैं अपने पिता से इन बातों को सुनने की चाहत, मिलता हैं उन्हें प्रोत्साहन
By: Ankur Thu, 20 June 2019 7:17:28
वर्तमान समय में संतान लड़का हो या लड़की उससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। क्योंकि दोनों आज समान अवसर के साथ विकास की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि एक पिता अपने बेटे से तो कई बातें कर लेता हैं लेकिन बेटी से नहीं कर पाता हैं। ऐसे में बेटी की चाहत होती हैं कि उसका पिता उससे बात करे जिससे उसको जीवन में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिल सकें। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी बातों की जानकारी लेकर आए हैं जो हर बेटी अपने पिता से सुनने की चाहत रखती हैं और जिससे बेटियों को प्रोत्साहन मिलता हैं। तो आइये जानते हैं इन बातों के बारे में।
कुछ भी नामुमकिन नहीं
बेटी चाहे कोई भी काम करें लेकिन वह चाहती हैं कि हर कदम पर पिता उन्हें प्रोत्साहित करें। पिता का प्रोत्साहन बेटी के लिए काफी मायने रखता है। पिता का एक बार यह कह देना 'कुछ भी करना नामुमकिन नहीं है, तुम आगे बढ़ों' बेटी के मनोबल को बढ़ावा देता है।
मुझे तुम पर नाज है
बेटी जब भी कोई अच्छा काम करें तो उसे यह जरूर कहें कि आपको उनपर नाज है। इससे न सिर्फ बेटी को खुशी मिलती है बल्कि इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
तुम खूबसूरत हो
पेरेंट्स को अपने बच्चे खूबसूरत ही लगते हैं लेकिन बेटी अपने माता-पिता से यह बात सुनना चाहती हैं, खासकर पिता से। आपकी यह एक छोटी-सी बात बेटी का आत्मविश्वास बढ़ा देती है।
मैं तुम्हारे साथ हूं
वैसे तो पिता हर कदम पर अपनी बेटी के साथ खड़े रहते हैं लेकिन बेटी यह बात अपने पिता के मुंह से सुनना चाहती हैं कि मैं हर कदम पर तुम्हारे साथ हूं। आप सिर्फ इतना कहने से आपकी बेटी किसी भी काम को करने से पहले असहज महसूस नहीं करती।