इस तरह बनाए अपनी डेट को यादगार, कम खर्चें में बनेगा आपका काम

By: Priyanka Mon, 09 Dec 2019 4:50:39

इस तरह बनाए अपनी डेट को यादगार, कम खर्चें में बनेगा आपका काम

अगर आप अपने रिश्ते को सच में आगे तक ले जाना चाहते हैं तो अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में अपने पार्टनर से बात करने में कोई हर्ज नहीं है। अगर आपका पार्टनर बहुत खर्चीला हुआ तो उसे डेट करना आपकी जेब पर बहुत भारी पड़ सकता है। आपको अपने स्टेटस या फाइनेंशियल मुद्दों को लेकर शर्माने की जरूरत नहीं है। अगर आप अपने पार्टनर को डेट पर लेकर जा रहे हैं तो यहां आप जान सकते हैं कि किस तरह आप अपनी डेट को कम खर्चे में भी यादगार बना सकते हैं।

make your date memorable,tips to  make your date memorable,low budget dating tips,dating tips,mates and me,relationship tips ,डेटिंग टिप्स, कम खर्चे में भी यादगार बनायें अपनी डेट को , रिलेशनशिप टिप्स

बजट में दें गिफ्ट
कई लोग अपने पार्टनर को खुश करने के लिए अपने बजट से बाहर जाकर तोहफा खरीद लेते हैं। जरूरी नहीं कि अच्छा गिफ्ट महंगा ही हो। आपके पार्टनर को तोहफे के लिए किए गए आपके प्रयासों और इच्छा की तारीफ करनी चाहिए। अपने हाथ से केक बनाकर उसे एक प्यार -भरे मैसेज के साथ गिफ्ट में देना ज्यादा खास होता है।
ज्यादा महंगी लोकेशन चुनने की क्या जरूरत

जरूरी नहीं है कि आप हर बार किसी महंगी जगह पर ही डेट पर जाएं। कभी घर पर मूवी डेट रख सकते हैं और घर पर एक साथ खाना बनाते हुए एक-दूसरे के साथ समय बिता सकते हैं।

make your date memorable,tips to  make your date memorable,low budget dating tips,dating tips,mates and me,relationship tips ,डेटिंग टिप्स, कम खर्चे में भी यादगार बनायें अपनी डेट को , रिलेशनशिप टिप्स

कॉफी डेट पर जाएं
इससे आप दोनों को एक-दूसरे को ज्यादा समझने का मौका और समय मिल पाएगा वरना आप दोनों ही खाने का मैन्यू सोचने में उलझ जाएंगे।
बिल सांझा कर
आज हम आप 21वीं सदी में जी रहे हैं जहां जरूरी नहीं है कि हमेशा लड़के ही पैसे दें। बिल भरने के लिए दोनों ही पार्टनर्स को आगे आना चाहिए। इससे किसी एक पर बोझ भी नहीं पड़ेगा। अगर आपका पार्टनर बिल भरने से कतराता है तो ये आपके रिश्ते के लिए लाल सिग्नल हो सकता है।
सोच-समझकर करें खर्च
थोड़ा स्मार्ट बनकर आप अपनी डेट को रोमांटिक भी बना सकते हैं और पैसे भी बचा सकते हैं। ऐसा रेस्टोरेंट चुनें जहां दिन के किसी विशेष समय पर डिस्काउंट मिलता हो। मूवी के लिए सुबह का शो देखें जो कि अमूमन सस्ता होता है। रेस्टोरेंट या पब में शराब ऑर्डर करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है इसलिए इससे बचें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com