इन 4 बातों की वजह से आपका रिश्ता चलेगा मरते दम तक, कभी नहीं आएगी दूरियां
By: Ankur Thu, 26 Sept 2019 12:45:30
वर्तमान समय के रिश्तों में देखा जाता हैं कि इनका लम्बे समय तक टिक पाना बहुत मुश्किल हो गया हैं। हांलाकि कई जोड़ियां ऐसी भी हैं जो प्यार की मिसाल भी बनी हैं। लेकिन कभीकभार ऐसे हालात आ जाते हैं कि रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं अपने पार्टनर को दोस्त बनाने की जिनसे आपका रिश्ता लम्बे समय तक चल सकेगा और उसमें प्यार की कोई कमी नहीं आएगी। तो आइये जानते हैं इन बातों के बारे में और अपने स्वभाव में इन्हें लाने की कोशिश करें ताकि आपके बीच कभी भी दूरियां नहीं आए।
समान रुचि होना
अगर प्यार में दोस्ती होती है तो इसके कई फायदे होते हैं। प्यार में दोस्ती होने से कहीं न कहीं एक समय बाद आपका इंटरेस्ट भी एक समान होने लगता है। जब आप दोनों एक जैसा इंटरेस्ट रखते हैं तो आपके लिए एक साथ रहना काफी आसान हो जाता है। इसकी वजह से आप दोनों में लड़ाइयां (Fight) भी कम होने लगती है।
झिझक मिटाकर
एक रिलेशनशिप तभी लंबे समय तक चल सकता है जब दो लोग एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हो। जब आप अपने पार्टनर के अच्छे दोस्त बन जाते हैं तब आप अपने रिलेशनशिप को और अच्छे से जी पाते हैं। किसी भी चीज़ को बिना झिझके कर सकते हैं। क्योंकि वह पार्टनर होने से पहले आपके दोस्त (Friend) हैं।
अधिक भरोसा होना
सबसे पहले अपने पार्टनर के दोस्त बनें फिर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं। जब आप पार्टनर होने से पहले एक-दूसरे के दोस्त होते हैं तो तब आप दोनों का रिश्ता और गहरा होता है। ये ही वजह है कि आप दोनों का एक-दूसरे पर भरोसा (Faith) और बढ़ने लगता है। एक रिश्ते में आप अपने पार्टनर से बातें छुपा सकते हैं लेकिन एक दोस्त से कोई भी बात छिपाना मुश्किल होता है।
दोबारा प्यार होना
जब आपके रिश्ते में प्यार से ज्यादा दोस्ती को एहमियत दी जाती है तो ऐसे में आपके रिश्ते में अधिक मजबूती (Bonding) आ जाती है। अपने पार्टनर के अच्छे दोस्त होने की वजह से आपको उनसे दोबारा प्यार करने के कई कारण मिल जाते हैं। क्योंकि आप जानते हैं कि वह आपके लिए एकदम सही व्यक्ति है।